राजस्थानी रंग में रंगे विकी कौशल और कैटरीना कैफ!

नए साल की पूर्व संध्या पर स्वर्णनगरी शहर जैसलमेर पहुंचे सेलिब्रिटी कपल विकी कौशल और कैटरीना कैफ राजस्थान के रंग में रंगे नजर आए. 31 दिसंबर की शाम को जैसलमेर पहुंचकर यह जोड़ा दो दिनों तक जैसलमेर के एक निजी रिसॉर्ट में रुका, जहां दोनों ने एक-दूसरे के साथ समय बिताया.

  • नव वर्ष की पूर्व संध्या पर स्वर्णनगरी जैसलमेर पहुंचे सेलिब्रेटी कपल विकी कौशल और कैटरीना कैफ 31 दिसंबर की शाम जैसलमेर पहुंचे और जैसलमेर के एक निजी रिसॉर्ट में ठहरे.
    नव वर्ष की पूर्व संध्या पर स्वर्णनगरी जैसलमेर पहुंचे सेलिब्रेटी कपल विकी कौशल और कैटरीना कैफ 31 दिसंबर की शाम जैसलमेर पहुंचे और जैसलमेर के एक निजी रिसॉर्ट में ठहरे.
  • Advertisement
  • जैसलमेर शहर से 50 किमी दूर एक निजी रिसॉर्ट में ठहरे विकी कौशल और कैटरीना कैफ ने दो दिन एकदूसरे का साथ बिताए. इस दौरान दोनों किसी से नहीं मिले.
    जैसलमेर शहर से 50 किमी दूर एक निजी रिसॉर्ट में ठहरे विकी कौशल और कैटरीना कैफ ने दो दिन एकदूसरे का साथ बिताए. इस दौरान दोनों किसी से नहीं मिले.
  • जैसलमेर में दो दिन ठहरे विकी-कैटरीना ने रेतीले शहर में खूब इंज्वॉय किया और रेत पर कैंप फायर का लुत्फ उठाया.
    जैसलमेर में दो दिन ठहरे विकी-कैटरीना ने रेतीले शहर में खूब इंज्वॉय किया और रेत पर कैंप फायर का लुत्फ उठाया.
  • जैसलमेर में दो दिन ठहरे विकी-कैटरीना ने रेतीले शहर में खूब इंज्वाय किया. इस दौरान पति विकी कौशल के कैमरामैन कर पत्नी कैटरीना कैफ का फोटो शूट किया.
    जैसलमेर में दो दिन ठहरे विकी-कैटरीना ने रेतीले शहर में खूब इंज्वाय किया. इस दौरान पति विकी कौशल के कैमरामैन कर पत्नी कैटरीना कैफ का फोटो शूट किया.
  • Advertisement
  • नव वर्ष की पूर्व संध्या पर स्वर्णनगरी जैसलमेर पहुंचे सेलिब्रेटी  31 दिसंबर की शाम जैसलमेर पहुंचे कपल विकी कौशल और कैटरीना कैफ दो दिन जैसलमेर में ठहरे, जहां उनका राजस्थानी लोक गीत 'पधारो म्हारे देश' के साथ स्वागत किया गया. सोशल मीडिया पर जैसलमेर से जुडी यादों की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, सभी के लिए मन की शांति, स्वास्थ्य और मोहब्बत की शुभकामनाएं दी.
    नव वर्ष की पूर्व संध्या पर स्वर्णनगरी जैसलमेर पहुंचे सेलिब्रेटी 31 दिसंबर की शाम जैसलमेर पहुंचे कपल विकी कौशल और कैटरीना कैफ दो दिन जैसलमेर में ठहरे, जहां उनका राजस्थानी लोक गीत 'पधारो म्हारे देश' के साथ स्वागत किया गया. सोशल मीडिया पर जैसलमेर से जुडी यादों की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, सभी के लिए मन की शांति, स्वास्थ्य और मोहब्बत की शुभकामनाएं दी.