राजस्थान में सर्दियों की आमद के साथ ही बढ़ने लगी ठिठुरन, तस्वीरों में देखिये मरुप्रदेश की गुलाबी सर्दी
राजस्थान में सर्दी का कहर जारी है, जिससे जन-जीवन प्रभावित हो रहा है. रेतीले टीलों और वाहनों पर बर्फ की परत जमने लगी है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हो रहे हैं.
-
जयपुर मौसम केंद्र ने अगले तीन घंटों के लिए कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें बीकानेर, श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ और चुरू शामिल हैं. इस चेतावनी के अनुसार इन इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है.
-
राजस्थान के इकलौते हिल स्टेशन माऊंट आबू में पारा जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया है. कई तस्वीरों में देखा गया है कि लोग कार और समतल जगहों से बर्फ की परतें उतार रहे हैं.
-
जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि अगले कुछ दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. जिसका असर 25-28 दिसंबर तक रहने की संभावना है. इस दौरान कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
-
ओस के कारण दृश्यता कम हो रही है, वाहनों की रफ्तार थम सी गई है. आने वाले दिनों में दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का अनुमान है.
Advertisement
Advertisement