भीलवाड़ा की बेटी ने रचा इतिहास, चोट की वजह से 8 महीने मैदान से बाहर रहने के बावजूद जीता नेशनल पदक

भीलवाड़ा की चोटिल 'दंगल गर्ल' ने कोटा में अंडर 20 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर परिवार और जिले का नाम रोशन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भीलवाड़ा की बेटी माया माली ने कोटा में आयोजित चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है.

Rajasthan News: भीलवाड़ा की 'दंगल गर्ल' माया माली ने अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष के बल पर एक बार फिर से इतिहास रच दिया है. 8 महीने पहले एक टूर्नामेंट के मुकाबले में चोटिल होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें 2 साल के रेस्ट की सलाह दी थी, लेकिन माया ने हार नहीं मानी और अपने पिता की मेहनत से प्रेरित होकर फिर से मैदान में उतरी.

10 Kg ज्यादा वजन वर्ग में लड़ी कुश्ती

माया ने अपनी चोट के बाद कड़ी मेहनत की और राजस्थान टीम का हिस्सा बनीं. लेकिन इस बार उन्हें अपने वजन वर्ग से 10 किलोग्राम ज्यादा वजन वर्ग में कुश्ती खेलने को मजबूर होना पड़ा. इसके बावजूद माया ने हार नहीं मानी और कोटा में आयोजित अंडर 20 नेशनल कुश्ती में 22 राज्यों के महिला पहलवानों के बीच ब्रॉन्ज मेडल जीता.

पिता की मेहनत से प्रेरणा

माया के पिता एक किसान हैं और उनकी फसल खराब होने के बावजूद माया ने अपनी मेहनत और संघर्ष से पदक जीतकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है. माया की इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी की लहर है और उनकी इस उपलब्धि पर सभी लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.

संघर्ष और मेहनत की कहानी

माया की कहानी संघर्ष और मेहनत की कहानी है. उन्होंने अपनी चोट के बाद हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की. माया की इस सफलता से अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए मेहनत करेंगे.

Advertisement

'राजस्थान में लागू होगी टॉप्स जैसी योजना'

बताते चलें कि ओलंपिक रजत पदक विजेता निशानेबाज और राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने केंद्रीय खेल मंत्रालय की ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स)' की तर्ज पर राजस्थान में भी एक योजना लागू करने का ऐलान किया है. इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राजस्थान के अधिक से अधिक खिलाड़ी ओलंपिक सहित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतें.

ये भी पढ़ें:- बजरी माफिया के खिलाफ एक्शन में राजस्थान सरकार, जान बचाकर भागे आरोपी