Rajasthan: डीग के ऐतिहासिक मेला मैदान में शराब ठेका खुलने का विरोध, धरने पर उतरे स्थानीय लोग

मेला मैदान में शराब ठेका शुरू होने के बाद युवा संगठन ने प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम देकर ठेका बंद करवाने की मांग की थी, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के डीग में जल महल के सामने ऐतिहासिक मेला मैदान में हर सोमवार को हाट लगती है. यहां बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और पुरुष खरीदारी के लिए आते हैं. अब ऐतिहासिक मेला मैदान में शुरू हुए शराब ठेके का विरोध तेज हो गया है. महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता नरेश फौजदार भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. उनके साथ बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरूष भी भी धरने में धरना प्रदर्शन में शामिल है.  

मैदान के पास प्राचीन गणेश मंदिर और जल महल स्थित है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब का ठेका खुलने से महिलाओं को आने-जाने में परेशानी होगी. धरना प्रदर्शन में बरौली चौथ सरपंच प्रतिनिधि जय सिंह, लोकेंद्र सिंह, नरेश फौजदार और बसंत फौजदार शामिल हुए.

प्रदर्शनकारी लोगों ने बताया कि डीग नगर परिषद ने पहले इस जमीन को शराब ठेकेदार को देने से मना किया था, लेकिन बाद में न जाने क्यों शराब ठेके के लिए सरकारी जमीन आवंटित कर दी. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद पर रिश्वत लेकर जमीन आवंटित करने का आरोप लगाया है. 

मेला मैदान में शराब ठेका शुरू होने के बाद युवा संगठन ने प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम देकर ठेका बंद करवाने की मांग की थी, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. मजबूरन आंदोलन शुरू कर दिया गया. बरौली के सरपंच प्रतिनिधि जयसिंह ने कहा कि मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

विधायक इंदिरा मीणा को थप्पड़ मारने की चेतावनी, बामनवास प्रधान बोलीं- उसी समय थप्पड़ जड़ देना चाहिए

Rajasthan News: कार्यक्रम से ग़ायब रहे दो विधायक, डोटासरा बोले- कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने वाले 'स्लीपर सेल' को ख़त्म करेंगे