Omprakash Behra News: JEE Main 2025 का रिजल्ट घोषित हो गया है जिसमें कोटा में पढ़ाई कर रहे ओमप्रकाश बेहरा ने AIR 1 रैंक हासिल कर पूरे देश में टॉप किया है. ओमप्रकाश ने JEE Main जनवरी सेशन में 300 में से 300 अंक हासिल किए थे. ओडिशा के भुवनेश्वर में रहने वाले परिवार से ताल्लुक रखने वाले ओमप्रकाश पिछले तीन सालों से कोटा में एलन के रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट हैं और उन्होंने 92 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास की है.
हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश
ओमप्रकाश ने बताया कि जेईई मेन और एडवांस की तैयारी के दौरान उन्होंने फैकल्टीज की गाइडलाइन का अच्छे से पालन किया क्योंकि कोचिंग के टीचर और स्टडी मटेरियल परफेक्ट हैं और फैकल्टीज अनुभवी हैं, यहां कंटेंट और कॉम्पिटिशन दोनों ही बेहतरीन हैं. वीकली टेस्ट में मार्क्स का ग्राफ ऊपर-नीचे होता रहा लेकिन मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करता रहा. मैं हर टेस्ट के बाद सेल्फ एनालिसिस करता हूं और गलतियों को टारगेट करके उन्हें दूर करने की कोशिश करता हूं.
रोजाना करीब 8 से 9 घंटे करता था सेल्फ स्टडी
मेरी सफलता का मंत्र है कि जो हो रहा है उस पर ध्यान केंद्रित करो, न कि जो हो चुका है उस पर. मेरे पास फोन नहीं है क्योंकि मुझे लगता है कि इससे ध्यान भटकता है. मैं रोजाना करीब 8 से 9 घंटे सेल्फ स्टडी करता हूं. फिलहाल मैं एडवांस की तैयारी कर रहा हूं. मैं आईआईटी मुंबई की सीएस ब्रांच से बीटेक करना चाहता हूं. मुझे उपन्यास पढ़ना पसंद है. मेरी मां भी मेरे साथ कोटा में रहती हैं। मां स्मिता रानी बेहरा ओडिशा में शिक्षा विषय की कॉलेज लेक्चरर हैं, लेकिन अपने बेटे की पढ़ाई के दौरान उसकी देखभाल करने के लिए पिछले तीन साल से छुट्टी पर हैं.
यह भी पढ़ें; जेईई मेन का रिजल्ट जारी, राजस्थान को मिले 7 टॉपर; कोटा में पढ़ने वाले ओमप्रकाश बेहरा ने हासिल की AIR-1
ये VIDEO भी देखें