Rajasthan News: राजस्थान में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोप से सियासी बवाल जारी है. बीजेपी ने उनके इस आरोप को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इस पर किरोड़ी ने जवाब भी दिया. फोन टैपिंग के आरोप को लेकर पहले सुलग रही सियासी आग ठंडी नहीं हुई थी. उससे पहले एक बार फिर किरोड़ी बाबा ने फोन टैपिंग की बात दोहराई है. जालौर के रानीवाड़ा में मीणा समाज के एक कार्यक्रम में किरोड़ी ने कहा कि अब भी मेरा फोन टैप हो रहा है. अब तो इसे बंद होना चाहिए.
'मेरा सरकार से टंटा चल रहा'
किरोड़ी लाल मीणा ने कार्यक्रम में कहा कि मेरा सरकार से टंटा चल रहा है. कई लोग कहते हैं कि आप टंटा क्यों करते रहते हो, आपको पावर मिला है. उसे यूज करो. इसको मैं पावर नहीं मानता हूं. मुख्यमंत्री से कहा था कि चाहे थानेदार का मामला हो, डॉक्टर का हो... मछली पकड़ी गई है, लेकिन मगरमच्छ नहीं पकड़े गए, उन्हें पकड़ो. मेरी दृष्टि में यह किसी तरह से अनुशासनहीनता नहीं है.
'इंदिरा राज में सीआईडी पीछे रहती थी'
फोन टैपिंग की बात को फिर से दोहराते हुए किरोड़ी ने कहा कि इंदिरा गांधी के राज में मेरे पीछे हरदम सीआईडी रहती थी. मेरा टेलीफोन रिकॉर्ड होता था. पहले के अधिकारी अभी तक बैठे हैं, मेरा टेलीफोन रिकॉर्ड कर रहे हैं. आज भी फोन रिकॉर्ड हो रहा है. यह बात सही है. मुझे यह बात घर में बतानी चाहिए थी.
पहले के अधिकारी ज्यों के त्यों बैठे हैं...
बता दें कि विधानसभा में सरकार की तरफ से दिए गए जवाब में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा था कि किरोड़ी लाल मीणा का फोन टैप नहीं हुआ है. सरकार के जवाब के चौथे दिन ही फिर से किरोड़ी लाल मीणा ने फोन टैपिंग की बात दोहरा दी है. किरोड़ी ने कहा मैंने यहीं कहा था कि मेरा फोन टैप किए जा रहे हैं. मेरे पीछे सीआईडी लगाई जा रही है. पिछले राज के अधिकारी ज्यो के त्यों बैठे हैं. मैंने कभी उसकी परवाह नहीं की, लेकिन अब तो वह बंद होना चाहिए.
फोन टैपिंग के दावे पर मिला चुका नोटिस
ध्यान देने वाली बात है कि फोन टैपिंग के दावे के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. नोटिस में कहा गया था कि भाजपा सरकार पर आपके टेलीफोन टैप करने का आरोप लगाया जो असत्य है. सार्वजनिक रूप से आपने बयान देकर बीजेपी सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का काम किया है. ऐसे में आपके बयान को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के संविधान के हिसाब से अनुशासनहीनता माना है.
यह भी पढ़ें- डिप्टी CM की बैठक में विधायक का गंभीर आरोप- अफसर-ठेकेदार हैं पार्टनर, अधिकारियों पर भड़के प्रेमचंद बैरवा