Dholi Meena Video: यूरोप के गांवों में राजस्थान की इस बहू का है जलवा, हरी लुगड़ी पहन कर घोडे़ की सवारी

Who is Dholi Meena: राजस्थान की बहू धोली मीणा इस समय यूरोप के माल्टा में चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर घोड़े पर सवार होकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे उनके फैन्स ने खूब सराहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
धोली मीणा घुड़सवारी करते हुए

Dholi Meena Viral Video: यूरोपीय महाद्वीप के देश माल्टा में अपने पति आईएफएस अधिकारी लोकेश मीणा के साथ रहने वाली धोली मीणा राजस्थानी संस्कृति (Rajasthan Culture) को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती हैं. राजस्थान के दौसा (Dausa) जिले की बहू धोली मीणा के वीडियो ( Dholi Meena Video) अक्सर यूरोप में वायरल होते रहते हैं. कभी वो पानी में घोड़े पर सवार नजर आती हैं, तो कभी समुद्र में बोटिंग करते हुए नजर आती हैं. लेकिन इन सबमें खास बात ये है कि वो ऐसे शौक पूरे करने के साथ-साथ अपने पहनावे का भी पूरा ध्यान रखती हैं. वो पानी में भी राजस्थानी घाघरा लुगड़ी पहनना नहीं छोड़तीं. हाल ही में उनका एक वीडियो यूरोप की गलियों से निकलकर राजस्थान के धोरों की धरती में चर्चा का विषय बन गया है. जिसे धोली मीणा ने अपने इंस्टाग्राम @dholimeena007 अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement

 यूरोप के गांवों में घुड़सवारी के लिए मजे

धोली मीणा के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में वे यूरोप के गांवों में घुड़सवारी करती नजर आ रही हैं. इसमें वे सिर पर राजस्थानी पगड़ी और हरे रंग का घाघरा लुंगड़ी पहनकर घोड़े पर सवार हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी रील को कैप्शन दिया है 'राजस्थान की शान के साथ यूरोप के गांवों में घुड़सवारी 🏇'. इस रील को शेयर करने के बाद इसे अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही लोगों ने राजस्थानी बहू धोली मीणा को विदेशों में भी राजस्थानी संस्कृति को जिंदा रखने के लिए खूब प्यार दिया है. रील पर कमेंट कर यूजर्स ने उन्हें राजस्थानी संस्कृति को जिंदा रखने के लिए शुक्रिया कहा है. एक यूजर @karan_Meena_4835 ने लिखा, 'मीणा संस्कृति को बढ़ावा देने वाली एक बेहतरीन महिला'. एक अन्य यूजर vicky_Natwariya ने लिखा, 'जय राजस्थान'. राजस्थानी बींदणी धोली मीणा ने भी इन सभी को रिप्लाई करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement

कौन हैं राजस्थानी बहू धौली मीणा

यूरोप में रहकर भारत, खासकर राजस्थान का नाम रोशन करने वाली मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धोली मीना दौसा जिले के निमाली गांव की एनआरआई हैं. विदेश में रहकर भी वह अपने राजस्थानी पहनावे की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं. लोग उन्हें 'वायरल काकी' के नाम से भी जानते हैं. उनकी रील्स को लाखों लोग पसंद करते हैं.वह अपने देसी स्वैग की वजह से हर जगह पॉपुलर हैं. इंस्टा पर उनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके पति भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी लोकेश मीणा हैं, जो यूरोप के माल्टा में तैनात हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 29 साल पहले बेटियों ने शुरू किया था कुश्ती का आखाड़ा, विदेशों में लहराया परचम... परिवार में 14 लोग कर रहे खेल कोटे से नौकरी

Topics mentioned in this article