विज्ञापन
Story ProgressBack

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बोले- 'राजनीति में M.A. करनी हो तो दौसा आना ही पड़ेगा'

राजस्थान के दौसा में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बोले 'आठवीं और दसवीं की राजनीति कहीं से भी कर लो लेकिन एम ए करना है तो दौसा आना पड़ेगा'

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बोले- 'राजनीति में M.A. करनी हो तो दौसा आना ही पड़ेगा'
दौसा में कार्यक्रम के दौरान मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे नेता भी मतदाताओं को रिझाने में जुट गए हैं. बांदीकुई में दौसा लोकसभा (Dausa Lok Sabha) के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के समय पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) ने कहा कि 'आठवीं और दसवीं की राजनीति कहीं से भी कर लो लेकिन एम ए करना है तो दौसा आना पड़ेगा मैं तो राजनीति के अंदर अभी-अभी आया था और मुझे एमए की क्लास दे दी गई. लेकिन मुझे इसमें जीतना है क्यों कि मैं देश की परवाह करता हूं.'

भाजपा में लोकसभा चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समय पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित भाजपा के कई नेता पहुंचे. जहां उन्होंने दौसा से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार का नया लाल मीणा को जीतने के लिए वोट मांगे. इस मौके पर मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की 25 में से 25 सीट जीतकर जब मोदी जी के हाथ मजबूत करेगा तो राजस्थान अगले 25 सालों में विकसित भारत का राज्य होगा, लड़ाई लंबी है.

राजनीति सीखनी है तो आना होगा दौसा

राठौड़ ने कहा कि दौसा के हर एक मतदाता के लिए मोदी लड़ते हैं तो क्या यहां की जनता मोदी के लिए लड़ने के तैयार है. राठौर ने कहा कि जब मुझे लोकसभा दौसा का प्रभारी नियुक्त किया तो मेरे मन में यह बात उठी की अलग-अलग राजनीतिक क्षेत्र होते हैं. किसी के लिए आठवीं क्लास होती है तो किसी के लिए दसवीं क्लास होती है और यदि M.A. करना है तो दौसा आना पड़ेगा.

हमेशा चर्चा में बनी रहने वाली सीट

इस बयान का मतलब यहां के मतदाता का मन टटोलना आसान नहीं होता है. साथ ही दौसा लोकसभा सीट पर स्वतंत्रता सेनानी रामकरण जोशी, पंडित नवल किशोर शर्मा, राजेश पायलट, रमा पायलट, सचिन पायलट डॉक्टर किरोडी लाल मीणा सहित कई दिग्गज चुनाव लड़ चुके हैं. 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान दो सगे भाई जिसमें कांग्रेस से नमो नारायण मीणा तो भाजपा से हरीश मीणा चुनाव आमने-सामने लड़ चुके, इसलिए भी दौसा लोकसभा सीट हमेशा चर्चित सीट रही है.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनावः कांग्रेस ने सुधारी 'भूल', भीलवाड़ा से सीपी जोशी तो राजसमंद से दामोदर गुर्जर को टिकट देकर साधा सियासी समीकरण

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ISRO वैज्ञानिक सहित कई लोगों को मिला NDTV Indian of the Year Awards, उपराष्‍ट्रपति बोले- अब बिग लीग में पहुंचा भारत
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बोले- 'राजनीति में M.A. करनी हो तो दौसा आना ही पड़ेगा'
Rajasthan News: 92 year old Pani Devi becomes Mishal, after winning many awards, now taking part in the World Championship
Next Article
92 साल की पानी देवी बनीं मिशाल, कई अवॉर्ड जीतने के बाद अब ले रहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा
Close
;