Rajasthan News: उदयपुर की बेटी और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज आत्मिका गुप्ता ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है. 11 महीने के कड़े प्रशिक्षण के बाद उन्होंने भारतीय सेना( Indian Army) में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है. आत्मिका की कड़ी मेहनत और उनके माता-पिता के समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. आत्मिका ने महज 9वीं कक्षा में निशानेबाजी की शुरुआत की थी और आज वे एक कुशल निशानेबाज होने के साथ-साथ एक अनुशासित सैन्य अधिकारी भी बन गई हैं. उनके इस शानदार सफर ने हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा का काम किया है.
ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से पास आउट
चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी ( Chennai officers Academy) में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद आत्मिका को लेफ्टिनेंट का पद मिला. इस परेड की समीक्षा एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने की, जहां कुल 130 पुरुष, 25 महिलाएं और 21 मित्र देशों के कैडेट्स ऑफिसर बनकर पास आउट हुए. इस दौरान सभी सैन्य अधिकारियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया. एक दिन पहले आयोजित कार्यक्रम में सभी अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया था.
शूटिंग करते हुए आत्मिका
Photo Credit: NDTV
पढ़ाई, शूटिंग और ट्रैनिंग में रही अव्वल
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर आत्मिका पढ़ाई में भी हमेशा अव्वल रही हैं. उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित CDS परीक्षा में 9वां स्थान हासिल किया था, जिसके बाद उनका चयन भारतीय सेना के लिए हुआ. ट्रेनिंग के दौरान भी उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और अपनी कंपनी की सार्जेंट रहीं. इसके अलावा, उन्हें शूटिंग में मार्क्समैन बैज और तैराकी में मेरिट प्रमाण पत्र भी मिला.
माता- पिता के साथ आत्मिका
Photo Credit: NDTV
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज हैं आत्मिका
आत्मिका एक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज हैं और उन्होंने देश के लिए जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो रजत पदक भी जीते हैं. लेफ्टिनेंट बनने के बाद जब वे उदयपुर लौटीं, तो उनका भव्य स्वागत किया गया. उनके शूटिंग कोच डॉ. जितेंद्र सिंह चुंडावत और तीर्थपाल राठौड़ सहित कई निशानेबाजों और कॉलोनी वासियों ने उन्हें बधाई दी. आत्मिका के पिता अचल गुप्ता अभियंता हैं और माता शिखा गुप्ता गृहिणी हैं, जबकि उनके बड़े भाई अर्णव गुप्ता एक एमएनसी में कार्यरत हैं.