Pride Of Rajasthan: कौन हैं हॉकी वाली सरपंच नीरू यादव, 3 मई को संयुक्त राष्ट्र को करेंगी संबोधित

नीरु यादव को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या और विकास आयोग (सीडीपी) की ओर से आयोजित होने वाले वार्षिक सम्मेलन "सीपीडी मीट-2024" में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बुलावा गया हैं. वे चुने हुए जनप्रतिनिधियों के "नेतृत्व अनुभव" विषय पर अपने विचार रखेंगी.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Pride of Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं जिले की हॉकी वाली सरपंच के नाम से महशूर नीरु यादव को यूएन से बुलावा आया हैं. बुहाना तहसील के लांबी अहीर गांव की सरपंच नीरु यादव न्यूयॉर्क में बतौर जनप्रतिनिधि पंचायत स्तर पर किए गए गए नवाचारों पर अपने अनुभव साझा करेंगी. यह खबर सामने आते ही सरपंच नीरु यादव के गांव में खुशी की लहर हैं.

नीरु यादव को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या और विकास आयोग (सीडीपी) की ओर से आयोजित होने वाले वार्षिक सम्मेलन "सीपीडी मीट-2024" में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बुलावा गया हैं. वे चुने हुए जनप्रतिनिधियों के "नेतृत्व अनुभव" विषय पर अपने विचार रखेंगी.

3 मई 2024 न्यूयार्क में "नेतृत्व अनुभव" विषय पर विचार साझा करेंगी

नीरू यादव ने बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त करने के लिए किए कई काम किए हैं. यही वजह हैं कि संयुक्त राष्ट्र से नीरु को भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बुलावा आया हैं. वे चुने हुए जनप्रतिनिधियों के "नेतृत्व अनुभव" विषय पर अपने विचार 3 मई 2024 को साझा करेंगी.

कुनुकु हेमा कुमारी व सुप्रिया दास दत्ता विचार साझा करेंगी नीरु यादव

नीरू यादव के साथ आंध्रप्रदेश की ग्राम पंचायत पिकेरु की सरपंच कुनुकु हेमा कुमारी व त्रिपुरा की सेपाहिजला जिला परिषद की सभाधिपति सुप्रिया दास दत्ता भी न्यूयॉर्क में विचार साझा करेंगी. जनसंख्या और विकास आयोग की वार्षिक बैठक 29 अप्रैल 2024 से 3 मई 2024 तक न्यूयॉर्क में आयोजित की जाएगी.

राजस्थान में महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं सरपंच नीरू यादव

राजस्थान में किए नवाचार से पंचायत के साथ-साथा प्रदेश की महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत नीरू यादव अपनी पंचायत की बालिकाओं की हॉकी टीम तैयार करवाकर कोच के माध्यम से नियमित अभ्यास करवाती है यही वजह है कि उन्हें हॉकी वाली सरपंच पुकारा जाता है. नीरू ने क्षेत्र में बर्तन बैंक खुलवाकर ग्राम पंचायत को प्लास्टिक मुक्त करने की पहल की.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र में संबोधन के बारे बताती हुईं सरपंच नीरू यादव

अपने जन्मदिन को सड़क सुरक्षा दिवस के रूप में मनाने वाली हॉकी वाली सरपंच नीरू यादव ने अन्य सरपंचों को सड़क सुरक्षा के लिए प्रेरित किया और अब तक 1100 आईएसआई मार्क के हेलमेट वितरित कर चुकी हैं.

ग्रामीण महिलाओं से पुराने कपड़ों के थैले बनवाकर सशक्त बनाया.

 नीरू यादव ने पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए विवाह पर कन्यादान के रूप में पेड़ देकर नई मुहिम की शुरुआत की. साथ ही, मेरा पेड़-मेरा दोस्त मुहिम शुरू की और इसके अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को 21000 पेड़ निःशुल्क वितरित किए गए. यही नहीं, ग्रामीण महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए पुराने कपड़ों से झोला बनाकर सशक्त किया.

सरपंच सीरीज चलाकर जनता को अधिकारों के बारे में जागरूक किया

नीरू यादव ने सरपंच सीरीज चलाकर आम जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए मुहिम चलाया. इसके अन्तर्गत वृद्ध एवं दिव्यांगजनों को हर माह उनके घर पर पेंशन निकालकर पहुंचाने कि पहल की.वहीं, पंचायत स्तर सरपंच पाठशाला का प्रारम्भ करते हुए बालिकाओं को कम्प्यूटर शिक्षा से जोड़ा और डिजीटल आंगनबाड़ी और आधुनिक प्ले स्कूल का निर्माण करवाया.

ये भी पढ़ें-राजस्थान का फलौदी सट्टा बाजार, जहां चढ़ते-गिरते भावों से बन और बिखर जाती हैं सरकारें!