Rajasthan News: राजस्थान की बहुचर्चित एसआई भर्ती 2021 में पेपर लीक (SI Paper Leak) के खिलाफ युवाओं का आंदोलन अब 100वें दिन पर पहुंच गया है. RLP के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं. शुक्रवार रात उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई लोकतांत्रिक तरीके से जारी है और ये संघर्ष जरूर जीत में बदलेगा.
'न थकें हैं, न रुके हैं और न ही झुके हैं'
जयपुर के शहीद स्मारक पर आंदोलनकारी युवाओं ने तिरंगे के तीन रंगों वाले गुब्बारे लगाकर यह साफ कर दिया कि हम थके नहीं हैं, रुके नहीं हैं और झुके कभी नहीं हैं. धरना स्थल पर युवाओं की भीड़ लगातार बनी हुई है. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि युवाओं का ये जज्बा ही हमें मजबूती देता है कि हम उनके हक के लिए संसद से सड़क तक आवाज उठाते रहें.
हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता की बहस पूरी
राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक का मामला सामने आया था, जिसके खिलाफ युवाओं में गुस्सा है. इस भर्ती को रद्द करवाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई है. 1 अगस्त को इस याचिका पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की बहस पूरी हो चुकी है, लेकिन राज्य सरकार का जवाब आना बाकी है. अब अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 4 अगस्त तय की है. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि पेपर लीक से मेरिट पर असर पड़ा है और इससे ईमानदार अभ्यर्थी बाहर हो गए हैं.
सरकार का पक्ष: भर्ती रद्द करना अन्याय
वहीं, भजनलाल सरकार का कहना है कि गड़बड़ी सीमित दायरे में हुई है और पूरी भर्ती को रद्द करना हजारों ईमानदार अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा.
बेनीवाल ने सरकार पर साधा निशाना
हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'यह धरना इस बात की गवाही देगा कि राजस्थान की जनता ने जिस सरकार को लोकतांत्रिक रूप से चुना, उस चुनी हुई सरकार ने सत्ता में आते ही लोकतांत्रिक मूल्यों को भूला दिया. यह संघर्ष निश्चित तौर पर जीत में बदलेगा.'
ये भी पढ़ें:- एनर्जी ड्रिंक पीकर 15 साल के लड़के ने किया 9 साल की बच्ची का रेप, बेहोश होने पर छोड़कर भागा
यह VIDEO भी देखें