राजस्थान में ढाई साल के मनन को ढूंढ रहे SP और SSP समेत 120 पुलिसकर्मी, सैंकड़ों CCTV फुटेज खंगाले जा रहे

मनन को ग़ायब हुए आज दूसरा दिन है. पुलिस का दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहा. मंगलवार दोपहर घर के बाहर से गायब हुए ढाई साल के मासूम के बारे में बुधवार देर शाम तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के पाली शहर में घर के बाहर खेल रहे एक बच्चे के अचानक मां की आंखों के सामने से ओझल हो जाने की घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रीज एरिया स्थित आनंद नगर में ढाई साल का मनन नाम का मासूम बच्चा गली में खेल रहा था. उसकी मां पड़ोसियों के साथ बातों में मशगूल थीं. इसी बीच मनन खेलते-खेलते ओझल हो गया. आस पड़ोस में ढूंढने के बाद भी बच्चा नहीं मिला जिसके बाद मां ने पति को को सूचना दी. पिता दिनेश, मां और पड़ोसियों ने बच्चे को हर जगह ढूंढा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. इसके बाद औद्योगिक थाना प्रभारी पाना चौधरी को सूचना दी गई.

करीब 120 पुलिसकर्मी कर रहे तलाश 

मनन को ग़ायब हुए आज दूसरा दिन है. पुलिस का दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहा. मंगलवार दोपहर घर के बाहर से गायब हुए ढाई साल के मासूम के बारे में बुधवार देर शाम तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा. बच्चे की तलाश करने के लिए करीब 120 से अधिक पुलिसकर्मी क्षेत्र के घरों व शहर की तलाशी में जुटे हुए हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया है.  

Advertisement

SP-SSP भी तलाश में लगे 

मासूम की तलाश में 120 से अधिक पुलिसकर्मियों ने मोहल्ले के घरों में पानी की टंकी, सड़कों पर नालियों और प्लॉट को छान मारा, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. एसपी चूनाराम जाट से लेकर एएसपी विपिन शर्मा, सीओ सिटी देरावरसिंह सोढ़ा के साथ शहर के तीनों थानों के प्रभारी टीम के साथ मासूम की तलाश में गली-मोहल्ले में घूम लोगों से पूछताछ की, लेकिन बच्चे का कोई सुराग़ नहीं लग रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - ''किरोड़ी गलत तो उन पर हो FIR'' इंटेलिजेंस रिपोर्ट पर डोटासरा बोले- CM ने कबूतर की तरह आंखें बंद कर रखी हैं

Advertisement