Rajasthan Student Suicide: धौलपुर के सरमथुरा थाना क्षेत्र में 12वीं की छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घर वालों का आरोप है कि युवक एक साल से छात्रा को परेशान कर रहा था. आरोपी युवक स्कूल और बाजार जाते-आते समय छात्रा का पीछा करता था. कई बार उसके घर वालों से शिकायत की, इसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. भद्दे कमेंट और छेड़खानी करता था. विरोध करने पर गाली-गलौज भी करता था. छात्रा के परिजन ने युवक और उसके घर वालों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया.
पड़ोसी युवक करता था परेशान
छात्रा के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी 16 साल की बेटी को पड़ोसी युवक पिछले एक साल से परेशान कर रहा था. स्कूल और बाजार जाते-आते समय लगातार उसका पीछा करता था. गलत हरकतें करता था. इसकी शिकायत युवक के परिजन से भी गई थी. 14 फरवरी को भी युवक के परिजन से शिकायत करने गए थे. शिकायत के बाद युवक औरउसके परिजन घर पर मारपीट करने पहुंच गए थे.
परिजन का आरोप-बेटी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया
पीड़िता के पिता का ने बताया कि युवक की हरकतों से परेशान होकर उनकी बेटी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया था. घर के अंदर बेटी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बेटी की मौत से परिजन में मातम छा गया है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से परिजन के सामने पोस्टमार्टम कराया है. डेड बॉडी अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सुपुर्द कर दी गई है.
घर में किशोरी में फांसी का फंदा लगाया
मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया 16 साल की नाबालिग लड़की ने घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है. लड़की के परिजन ने एक युवक पर परेशान और तंग करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: सरकार का बड़ा ऐलान, राजस्थान के सभी 305 निकायों में एक साथ होंगे चुनाव; इस महीने होंगे इलेक्शन