Covid Case: जयपुर में कोरोना मरीज की मौत, राजधानी में 4 समेत प्रदेश में कुल 15 केस

Rajasthan: कोविड के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Covid in Rajasthan: देश में कोविड के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी के बाद राजस्थान में भी चिंता बढ़ गई है. आज (26 मई) को जयपुर में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. अब तक राजधानी में 4 नए मरीजों की पुष्टि के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 15 तक पहुंच गया है. कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के साथ ही प्रशासन अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर बनाए हुए हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों की जांच अनिवार्य कर दी गई है. 

3 नए केस आए सामने, 2 महीने की बच्ची भी एडमिट

रविवार (25 मई) को प्रदेश में 3 नए केस सामने आए थे. इनमें एक जोधपुर, एक उदयपुर और एक जयपुर के केस शामिल हैं. इनमें 2 महीने की एक बच्ची भी शामिल है. नागौर के डीडवाना की दो माह की बच्ची फिलहाल जोधपुर एम्स के एनआईसीयू में एडमिट है.

Advertisement

"यह जानलेवा नहीं", नए वेरिएंट पर विशेषज्ञों की राय

कोरोना के नए वेरिएंट पर एक्सपर्ट्स की राय है कि यह जानलेवा वेरिएंट नहीं है. लोगों को JN.1 वेरिएंट से डरने की जरूरत नहीं है. यह वेरिएंट ओमिक्रॉन BA.2.86 में हुए बदलाव के कारण उत्पन्न हुआ है और भारत में वर्तमान में प्रमुख कोविड-19 वेरिएंट के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement

अस्पतालों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना और छींकते समय स्वच्छता का पालन करना आवश्यक है. लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर से जांच करवाना भी जरूरी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जयपुर में कोरोना मरीज की मौत, राजधानी में 4 समेत प्रदेश में कुल 15 केस

Topics mentioned in this article