भरतपुर में मिला 15 फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों में फैली दहशत, वन विभाग टीम ने किया रेस्क्यू

मजदूर ने पास जाकर देखा तो करीब 15 फीट लंबा एक विशालकाय का अजगर दिखाई दिया. इसके बाद वन विभाग को इसकी सूचनी दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खेत में मिला 15 फीट लंबा अजगर

Rajasthan News: भरतपुर के नगला वर्धा गांव में खेत में काम रहे किसान व मजदूरों को लगभग 15 फीट लंबा एक अजगर दिखाईं दिया. इतना बड़ा अजगर देखने के बाद ग्रामीण दहशत में आ गए. अजगर को देखने के लिए खेत में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई और मौके पर वन विभाग की टीम ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया. फिलहाल अजगर को डांग इलाके के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया. 

खेत में मिला 15 फीट लंबा अजगर

जानकारी के मुताबिक, सुबह के समय खेतों पर मजदूर कार्य कर रहे थे. उसी दौरान घास फूस में हलचल दिखाई दी. मजदूर ने पास जाकर देखा तो करीब 15 फीट लंबा एक विशालकाय का अजगर दिखाई दिया. अजगर को देख मजदूरों में भय पैदा हो गया. इसकी सूचना गांव में तेजी से फैली और बड़ी संख्या में अजगर को देखने के लिए ग्रामीण पहुंच गए. ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग की टीम को सूचना दी और मौके पर वनपाल भूदेव मधु, वनरक्षक जदुवीर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

Advertisement

कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का किया रेस्क्यू

करीब आधा घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू किए गए अजगर को डांग क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया. अजगर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. डांग क्षेत्र में जंगली जानवरों के साथ जहरीले सांप और अजगर काफी संख्या में पाए जाते है. यह कभी-कभार शिकार के चक्कर में खेतों व घरों तक पहुंच जाते हैं. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- बारां में बवाल की नौबत! मंदिर का गुंबद टूटने से नाराज हुआ हिंदू समाज, मुहर्रम जुलूस न निकलने की दी चेतावनी

Advertisement