Rajasthan News: राजस्थान में अवैध तस्करी के कारोबार लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नशीले पदार्थ के साथ अब सोना-चांदी की तस्करी और अवैध कारोबार शुरू हो गया है. इसी कड़ी में धौलपुर जिले में बीकानेर रेंज के आईजी हेमंत शर्मा की टीम से मिली सूचना के आधार पर टाउन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए होंडा सिटी कार से भारी मात्रा में चांदी जब्त की है. पुलिस ने कार से 14 किलो 775 ग्राम चांदी बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.
सीओ सिटी मीनाक्षी ने बताया कि बीकानेर रेंज आईजी की टीम से संदिग्ध गतिविधि को लेकर टाउन पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के आधार पर टाउन थाना प्रभारी अशोक विश्नोई ने एएसआई कमलजीत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर भारत माला रोड पर नाकाबंदी करवाई.
दो प्लास्टिक डिब्बों में चांदी के टुकड़े
नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक होंडा सिटी कार को रुकवाया. कार चालक की पहचान ऐलनाबाद निवासी सुभाषचंद्र सोनी के रूप में हुई. पूछताछ के दौरान चालक के जवाब संदिग्ध लगने पर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, जिसमें कार के अंदर रखे दो प्लास्टिक के डिब्बों से चांदी के कटे हुए टुकड़े बरामद किए गए.
चांदी की कीमत 50 लाख
जब चालक से चांदी से संबंधित बिल या अन्य वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया, हालांकि वाहन के सभी कागज पूरे पाए गए. इस पर टाउन पुलिस ने बीएनएस की धारा 106 के तहत चांदी को जब्त कर सील की कार्रवाई की. जब्त चांदी का कुल वजन 14 किलो 775 ग्राम हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई है.
फिलहाल मामले में टाउन पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है और चांदी की खरीद-फरोख्त और स्रोत को लेकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः ACB Action: विकास अधिकारी ने की 35000 रिश्वत की डील, पंचायत समिति का अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार