डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र की 15 साल की नाबालिग रेप पीड़िता ने सोमवार 8 सितंबर को बेटे को जन्म दिया था. आज यानी जन्म के 1 दिन बाद अस्पताल में ईलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई. 8 महीने पहले नाबालिग के साथ रेप की वारदात हुई थी. आरोपी उसे मजदूरी दिलाने के नाम पर साथ ले गया, और डरा धमकाकर वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि, मामले में आरोपी न्यायिक हिरासत में चल रहा है.
8 महीने पहले हुआ था रेप
बिछीवाड़ा थाने के थानाधिकारी ने बताया कि 14 साल की नाबालिग कक्षा 8 में पढ़ती थी. 8 महीने पहले आरोपी उसे मिला, और कहा कि उसकी बहन उसके साथ में काम करती है. उसे भी वह मजदूरी दिला देगा. साथ चलने के लिए कहा, और नाबालिग उसके साथ चली गई. आरोपी ने उसे एक कमरे में ले जाकर रेप किया. इसके बाद आरोपी काम पर चला गया. मौका पाकर किशोरी भाग गई.
गर्भवती होने पर जानकारी हुई
डर की वजह से नाबालिग ने अपने घर पर किसी को घटना के बारे में नहीं बताया. 4 महीने बाद नाबालिग ने अपनी मां को पूरी बात बताई. रेप की वजह से नाबालिग गर्भवती हो गई थी. इसके बाद नाबालिग पीड़िता की मां और परिवार के लोग आरोपी के घर गए, लेकिन कोई बात नहीं हुई. जिस पर पीड़िता ने थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई.
न्यायिक हिरासत में आरोपी
गर्भवती नाबालिग ने सोमवार (8 सितंबर) रात को एक नवजात को जन्म दिया. नवजात की हालत खराब होने पर उसे डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई. जिस पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. नवजात के शव को मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी पहले से गिरफ्तार है, और वह न्यायिक हिरासत में है.
यह भी पढ़ें: "मीटिंग-मीटिंग खेल रही सरकार", जूली बोले- सदन की मर्यादा तार-तार हो रही