राजस्थान के 16 RAS अधिकारियों का हुआ IAS में प्रमोशन, सीएम के संयुक्त सचिव से लेकर डिप्टी सीएम के विशिष्ट सहायक हैं शामिल

राजस्थान में RAS की पदोन्नतियां 2024 के लिए आईएएस पदोन्नति रिक्तियों के विरुद्ध की गई हैं. इनमें 1997 बैच के 13 और 1998 बैच के 3 अधिकारियों को प्रमोट किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RAS Promotion

Rajasthan RAS Promotion: राजस्थान में 16 RAS अधिकारियों का IAS अधिकारी के रूप में प्रमोशन किया गया है. इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संयुक्त सचिव और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के विशिष्ट सहायक सहित राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के सोलह अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में पदोन्नत किया गया है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने औपचारिक पदोन्नति आदेश जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही राजस्थान ने अपने कैडर में 16 नए आईएएस अधिकारियों को शामिल कर लिया है.

अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में दिल्ली में हुई चयन समिति की बैठक में पदोन्नति को मंजूरी दी गई. ये पदोन्नतियां 2024 के लिए आईएएस पदोन्नति रिक्तियों के विरुद्ध की गई हैं.

Advertisement

इन अधिकारियों का हुआ है प्रमोशन

बताया जा रहा है कि 1997 बैच के 13 और 1998 बैच के 3 अधिकारियों को प्रमोट किया गया है. जिन अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है उनमें 1997 बैच से नवनीत कुमार, सुखवीर सैनी, हरीफूल यादव, राजेश वर्मा, सुरेशचंद्र, महेन्द्र खींची, अजीत सिंह राजावत, अवधेश सिंह, राकेश राजोरिया, राकेश शर्मा, जगवीर सिंह, बृजेश कुमार चांदेलिया और डॉ. हरसहाय मीणा का चयन किया गया है.

Advertisement

वहीं 1998 बैच से जुगल किशोर मीणा, ललित कुमार और डॉ. एसपी सिंह को आईएएस संवर्ग में शामिल किया गया है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र की अधिसूचना के बाद डीओपीटी इन नव पदोन्नत आईएएस अधिकारियों को कैडर आवंटित करेगा. राजस्थान कार्मिक विभाग इसके बाद आरएएस सूची से उनके नाम हटाएगा और राज्य की आईएएस सिविल सूची को तदनुसार अद्यतन करेगा.

गौरतलब है कि लंबे समय से इस पदोन्नति का इंतजार हो रहा था. यूपीएससी की हालिया बोर्ड बैठक में इन नामों पर अंतिम मुहर लगी जिसके बाद औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के नए DGP बने राजीव कुमार शर्मा, राष्ट्रपति पुलिस पदक से हैं सम्मानित