Rajasthan Youth Parliament 2025: राजस्थान विधानसभा में जब छात्रों ने कहा- PoK को वापस लाना होगा!

Youth Parliament in Rajasthan: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी की पहल पर आयोजित यह एक दिवसीय युवा संसद सुबह 10 बजे शुरू हुई. इस खास आयोजन का लाइव प्रसारण विधानसभा के यूट्यूब चैनल पर किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान विधानसभा में आज युवा संसद का आयोजन किया गया है.

Rajasthan News: देश के अलग-अलग 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए 168 युवाओं ने शनिवार को राजस्थान विधानसभा के सदन में बैठकर आतंकवाद और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) जैसे गंभीर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की. कश्मीर की छात्रा हदीका ने कहा कि POK को पाकिस्तान से वापस लेने का वक्त आ गया है. वहीं, वाराणसी की छात्रा अर्चशा वर्मा ने कहा कि POK भारत का हिस्सा है और वहां के लोग भूख और दर्द में हैं.

9वीं-12वीं के स्टूडेंट्स

इस युवा संसद को राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की राजस्थान शाखा द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. देवनानी ने बताया कि युवा संसद लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समझ और जागरूक नागरिक निर्माण की दिशा में एक सार्थक पहल है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने ग्रंथों से भी सीखें और अंधे होकर विदेशी आविष्कारों की नकल न करें.

महाभारत का संजय 'युग का पहला टीवी'

देवनानी ने कहा कि महाभारत का संजय 'युग का पहला टीवी' था. उन्होंने गणेशजी की सूंड को प्राचीन भारत में 'मेडिकल सर्जरी' का उदाहरण बताया. उन्होंने रामचरितमानस में पुष्पक विमान का जिक्र विज्ञान का प्रतीक बताया. देवनानी ने युवाओं को रामचरितमानस पढ़ने की सलाह दी और कहा कि इससे परिवार, रिश्तों और मूल्यों की समझ विकसित होती है.

Advertisement

'सोशल मीडिया पर तथ्यहीन बातें'

देवनानी ने कहा कि सोशल मीडिया पर तथ्यहीन बातें पोस्ट करना गलत परंपरा बनती जा रही है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ सीमाओं का भी पालन जरूरी है. उन्होंने कहा कि युवाओं में गहराई से सोचने की आदत कम हो रही है, जो चिंताजनक है.

युवा संसद क्यों है खास?

वासुदेव देवनानी ने बताया कि यह आयोजन छात्रों को लोकतंत्र, संसद की कार्यप्रणाली, नेतृत्व और तर्क-वितर्क की कला से रूबरू कराने का माध्यम है. उन्होंने कहा, 'युवा सिर्फ आलोचक नहीं, अब बदलाव के भागीदार भी बनें — यही इस संसद का मकसद है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जयपुर की सड़कों पर जल्द दिखेगा बदलाव, सरकार लाएगी नया रोडमैप; CM ने दिए ये बड़े आदेश

लाइव देखें राजस्थान विधानसभा में युवा संसद