India-Pakistan: 1971 की जंग में भी उत्तरलाई को निशाना बनाने की हुई थी कोशिश, इसी एयरबेस से भारत ने पाक को चटाई थी धूल

India-Pakistan Tension: भारत सरकार ने बताया था कि पाकिस्तान ने देश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्से में 15 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो.

Uttarlai Air Force Station: देश के 15 सैन्य ठिकानों को पाकिस्तान की ओर से निशाना बनाने की कोशिश की बात सामने आई थी. इसमें राजस्थान के 3 सैन्य ठिकाने  फलोदी, बीकानेर (Bikaner) का नाल और बाड़मेर (Barmer) का उत्तरलाई भी शामिल था. उत्तरलाई इसलिए भी अहम है, क्योंकि 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान उत्तरलाई एयरबेस ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 1971 की जंग के दौरान राजस्थान के लोंगेवाला (जैसलमेर बॉर्डर) पर लड़ी गई, जिसके निशान आज भी बॉर्डर इलाके में मौजूद हैं. पश्चिमी क्षेत्र में लोंगेवाला की निर्णायक लड़ाई (Battle of Longewala) में इसी एयरबेस का इस्तेमाल किया गया था.

भारत-पाक सीमा से 120 किमी है एयरबेस की दूरी

उत्तरलाई एयरबेस राजस्थान का सबसे पुराना और महत्वपूर्ण एयरबेस है. यह भारत-पाकिस्तान की सीमा से महज 120 किलोमीटर की दूरी पर हैं. युद्ध की स्थिति में आर्मी और सशस्त्र बलों के लिए सैन्य आपूर्ति और सामरिक दृष्टि से यह एयरबेस स्टेशन बेहद महत्वपूर्ण है.  

Advertisement

मिग-हंटर जैसे लड़ाकू जेट ने उत्तरलाई से भरी थी उड़ान

पाकिस्तान की एयरफोर्स द्वारा 'ऑपरेशन चंगेज खान' के तहत बाड़मेर की उत्तरलाई एयरबेस को निशाना का प्रयास किया था. तब भी भारतीय वायुसेना के जांबाज पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को खदेड़ा और इस हमले को नाकाम किया था. HAL HF24 Marut, हंटर, मिग जैसे  भारत के लड़ाकू फाइटर जेट की तैनाती उत्तरलाई एयरबेस पर ही थी. यहीं से उड़ान भरते हुए भारतीय वायु सेना ने युद्ध में निर्णायक भूमिका निभाई थी.

Advertisement

फलोदी और नाल भी सामरिक दृष्टि से अहम

बीतें दिन 8 मई को भारत सरकार ने बताया था कि पाकिस्तान ने बीती रात और आज सुबह देश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्से में 15 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की जिन्हें नाकाम कर दिया गया. इनमें जम्मू और कश्मीर, पंजाब, गुजरात और राजस्थान स्थित सैन्य ठिकाने शामिल हैं. सरकार ने बताया कि वायुसेना के विमानों ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के लाहौर समेत कई स्थानों पर एयर डिफ़ेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाकर नष्ट कर डाला. पाकिस्तान ने राजस्थान में फलोदी, बीकानेर (Bikaner) के नाल और बाड़मेर (Barmer) के उत्तरलाई को निशाना बनाने की कोशिश की. ये तीनों ही स्थान सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जैसलमेर में शाम 6 से सुबह 6 बजे तक रहेगा ब्लैकआउट, आर्मी एरिया के 5 KM के दायरे में प्रवेश वर्जित