राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के दो नवनियुक्त सदस्य सुशील कुमार बिस्सु और डॉ. अशोक कुमार कलवार ने बुधवार को अजमेर स्थित आयोग कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर आरपीएससी अध्यक्ष यूआर साहू मौजूद रहे. उन्होंने औपचारिक रूप से दोनों का स्वागत किया. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. पदभार ग्रहण समारोह में दोनों सदस्यों के परिजन भी उपस्थित रहे. पूर्व में सदस्य डॉ. मंजू शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दिया था, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया था.
आयोग की सदस्य संख्या बढ़कर 10 हुई
वर्तमान में आयोग में कांग्रेस सरकार के समय नियुक्त डॉ. संगीता आर्य, लेफ्टिनेंट कर्नल केसरी सिंह राठौर, कैलाश चंद मीणा और प्रो. अयूब खान सदस्य के रूप में सक्रिय हैं. बाबूलाल कटारा वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में निलंबित चल रहे हैं. 3 नए सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल ने हाल ही में की है, हालांकि दो पद अभी भी खाली हैं, जिन पर जल्द नियुक्ति होने की संभावना है.
भर्ती प्रक्रियाओं में आएगी तेजी
सदस्य संख्या बढ़ने से अब आयोग के रुके हुए कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है. इसमें रिक्त पदों की भर्ती, साक्षात्कार, पदोन्नति समितियां (DPC) और अन्य परीक्षाओं से जुड़े कार्य शामिल हैं. विशेषकर RAS 2024 की मुख्य परीक्षा का आयोजन हो चुका है और परिणाम जारी होना शेष है. नए सदस्यों के जुड़ने से भर्ती प्रक्रिया में गति आने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग प्रदेश की सबसे बड़ी संवैधानिक भर्ती संस्था है, जो विभिन्न पदों की भर्तियां, पदोन्नति, साक्षात्कार और समीक्षा परीक्षाओं जैसे अहम कार्यों का संचालन करती है. आयोग में बढ़ी हुई सदस्य संख्या प्रशासनिक कार्यों को गति प्रदान करेगी और लंबे समय से लंबित भर्तियों को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगी.
यह भी पढ़ें: महिलाओं ने पुलिसकर्मियों के बाल नोचे और थप्पड़ जड़े, नाबालिग से रेप के आरोपी को पड़ने गई थी टीम