विज्ञापन

जयपुर में दो स्‍कूलों को फ‍िर बम से उड़ाने की म‍िली धमकी, सूचना पर पहुंची ATS और पुल‍िस अध‍िकारी

एक द‍िन पहले सोमवार को जयपुर के स्‍प्रिंगफील्‍ड को धमकी म‍िली थी. आज फ‍िर उसी स्‍कूल को धमकी म‍िली है.

जयपुर में दो स्‍कूलों को फ‍िर बम से उड़ाने की म‍िली धमकी, सूचना पर पहुंची ATS और पुल‍िस अध‍िकारी
फाइल फोटो.

जयपुर के दो स्‍कूलों को फिर बम से उड़ाने की धमकी म‍िली है. मानसरोवर स्थ‍ित स्‍प्रिंगफील्‍ड और श‍िप्रापथ के पास महर्ष‍ि दयानंद स्‍कूल को धमकी म‍िली है. सूचना पर एटीएस और पुल‍िस के अध‍िकारी सह‍ित फोर्स पहुंच गई. स्‍कूल को खाली करा द‍िया गया है. धमकी देने वाला कौन है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई. पुल‍िस बम सर्च कर रही है. एक द‍िन पहले सोमवार को भी स्‍प्रिंगफील्‍ड और श‍िवदासपुरा में स्‍थ‍ित एक स्‍कूल को धमकी म‍िली थी. ईमेल के जरिए धमकी भरा संदेश मिला था. काफी सर्च करने के बाद भी कुछ नहीं म‍िला.

सुबह 7:30 बजे आया था मेल 

महर्षि अरविंद स्कूल में बम से उड़ाने की धमकी भरा मेला आया. स्कूल प्रशासन ने करीब 8:00 बजे मेल को देखा, इसके बाद स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी. मेल करीब 7:30 बजे स्कूल प्रशासन की मेल आईडी पर आया था. स्कूल प्रशासन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई.  जिसके बाद में डॉग स्क्वायड एटीएस बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे. 

14 जगह आरडीएक्स लगाए गए हैं...

मेल में लिखा है कि स्कूल में 14 जगह पर आरडीएक्स लगाए गए हैं, जो तकरीबन शाम 3:30 तक फट जाएंगे, ऐसे में स्कूल को जल्द से जल्द खाली करवा लो. स्कूल प्रशासन ने बिना देरी किए तत्काल प्रभाव से पूरे बच्चों को मुख्य ग्राउंड में लाकर खड़ा कर दिया.  परिजनों को इमरजेंसी का एक मैसेज मेल कर दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीमों ने सर्च करना शुरू किया. इस समय सभी एजेंसियों की टीम में मौके पर पहुंचकर सर्च कर रही हैं.

पुलिस जांच में जुटी 

सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं. पुलिस ने स्कूल परिसर की गहन जांच शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही इस मामले में खुलासा होने की उम्मीद है.

'द पैलेस स्कूल' को तीन बार मिल चुकी धमकी

इससे पहले 20 अगस्त को भी राजधानी जयपुर के प्रतिष्ठित 'द पैलेस स्कूल' को बम ले उड़ाने की धमकी मिली थी. जो तीसरी बार दी गई थी. यह धमकी एक ईमेल के जरिए भेजी गई है, जिसने न सिर्फ स्कूल प्रशासन, बल्कि पूरे शहर के लोगों को दहशत में डाल दिया था. स्‍प्रिंगफील्ड स्‍कूल को दूसरी बार लगातार धमकी म‍िली है.

यह भी पढ़ें: धर्मांतरण विरोधी बिल 2025 पर आज सदन में होगी बहस, जानें क्‍या है प्रावधान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close