जालोर में 2 श‍िक्षकों पर ग‍िरी गाज, पूर्व श‍िक्षक नेता पर भी कार्रवाई

दोनों श‍िक्षकों को क्‍यों एपीओ क‍िया गया, श‍िक्षा व‍िभाग की ओर से कोई व‍िस्‍तृत अध‍िकार‍िक स्‍पष्‍टीकरण सामने नहीं आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जालोर में दो शिक्षकों को एपीओ किया गया है.

जालोर जिले में शुक्रवार को दो शिक्षकों को प्रशासनिक कारणों से एपीओ (Awaiting Posting Orders) किया गया है. इनमें एक वरिष्ठ अध्यापक और एक तृतीय श्रेणी शिक्षक शामिल हैं. दोनों को तत्काल प्रभाव से मुख्यालय बदलने के आदेश जारी किए गए हैं.

शैतान सिंंह को किया एपीओ  

संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा रिछपाल सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जालोर ब्लॉक के राजकीय उच्‍च प्राथम‍िक व‍िद्यालय मामाजी का उण, लेटा में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक शैतान सिंह को एपीओ करते हुए पाली जिले के बाली सीबीईओ कार्यालय में पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है.

सीबीईओ कार्यालय मुख्यालय में अटैच 

जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) भंवरलाल परमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सायला ब्लॉक के राजकीय उच्‍च माध्‍यम‍िक व‍िद्यालय मूड़ी में कार्यरत लेवल-1 शिक्षक अर्जुन सिंह को एपीओ कर चितलवाना सीबीईओ कार्यालय मुख्यालय किया गया है.

शैतान सिंह पूर्व शिक्षक नेता रह चुके हैं 

दोनों शिक्षकों को आदेशों की तत्काल प्रभाव से पालना करने के निर्देश दिए गए हैं. वरिष्ठ अध्यापक शैतान सिंह राष्ट्रीय शिक्षक संघ में पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व संगठन मंत्री रह चुके हैं. हालांकि आदेशों में एपीओ का कारण प्रशासनिक बताया गया है, लेकिन इसके पीछे अन्य कारणों की भी चर्चा की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: घने कोहरे से फ्लाइट डायवर्ट, 5 उड़ानें जयपुर एयरपोर्ट की ओर मोड़ी गईं