खैरथल तिजारा जिले का नाम भर्तृहरि नगर रखने के विरोध में 22 दिन से जारी धरना, महिलाओं ने निकाली रैली 

Bhartrihari Nagar: धरने पर बैठी महिलाओं ने कहा कि जिले की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक पहचान से छेड़छाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नाम बदलने के विरोध में महिलाओं ने निकाली रैली

Khairthal Tijara Name Change: खैरथल तिजारा जिले का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर रखने और जिला मुख्यालय को बदलने के प्रस्ताव के विरोध में पिछले 22 दिनों से चल रहा जन आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है. जिला बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले यह धरना 22वें दिन भी नई अनाज मंडी के पार्क में जारी रहा. समिति के सदस्यों ने कहा कि जब तक सरकार अपनी घोषणा वापस नहीं लेती और जनता की मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

आज के धरना प्रदर्शन में हजारों की तादाद में महिलाएं अग्रसेन चौक से हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर विरोध रैली में शामिल हुईं. महिलाओं के जनसमूह को देखते हुए प्रशासन ने काफी तादाद में पुलिसबल तैनात किया. रैली शहर के मुख्य बाजारों से होकर अनाज मंडी स्थित धरना स्थल पर जाकर समाप्त हुई.

''भर्तृहरि नगर नहीं चाहिए''

रैली के दौरान महिलाएं ''मुख्यालय बचाओ–जिला बचा'', ''भर्तृहरि नगर नहीं चाहिए'' जैसे नारे लगाते हुए विरोध करती नजर आईं. रैली स्थल पर पहुंचने के बाद महिलाओं ने मंच पर चढ़कर सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए और अपना विरोध दर्ज कराया.

''ऐतिहासिक पहचान से छेड़छाड़''

धरने पर बैठी महिलाओं ने कहा कि जिले की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक पहचान से छेड़छाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द अपना निर्णय वापस नहीं लिया तो यह आंदोलन और अधिक उग्र हो सकता है और बड़े जनआंदोलन का रूप ले सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ACB का बड़ा एक्शन, सांचौर में 50 हज़ार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को किया ट्रैप