प्रतापगढ़ में 13 लाख रुपए का अफीम डोडा चूरा जब्त, आरोपी मौके से फरार 

प्रतापगढ़ जिले की पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 लाख रुपए का अफीम डोडा चूरा जब्त कर लिया है. पुलिस एक स्कार्पियो गाड़ी को भी मौके से बरामद किया.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
पुलिस की गिरफ्त में अफीम डोडा चूरा की बोरियां

चुनावी सरगर्मी तेज होते ही पहले नशीले पदार्थों की तस्करी तेजी से होने लगी है. इन घटनाओं को नियंत्रण में लाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने रोकथाम के लिए अभियान भी तेज कर दिया है. प्रतापगढ़ पुलिस ने अफीम डोडा चूरा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 लाख रुपए का अफीम डोडा चूरा जब्त किया है. पुलिस ने तस्करी के काम में ली जा रही स्कार्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. हालांकि इस दौरान तस्कर मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज  लिया है.

सुहागपुरा थाना अधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि जिले में इन दिनों एसपी अमित कुमार बुढ़ानिया के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर झन्या पुल के निकट नाकाबंदी की जा रही थी, तभी प्रतापगढ़ की ओर से एक स्कॉर्पियो तेज गति से आती हुई दिखाई दी.

स्कॉर्पियो गाड़ी में तलाशी लेने पर उसमें 13 बोरियां मिली, जिनमें अफीम डोडा चूरा भरा हुआ था. जिसका वजन किया गया तो 254 किलोग्राम था.

सामने पुलिस की नाकाबंदी को देखकर चालक तेजी से गाड़ी को गुमा कर हंगरी खेड़ा के कच्चे रास्ते पर ले गया. पुलिस टीम ने तत्काल स्कॉर्पियो गाड़ी का पीछा किया लेकिन तस्कर गाड़ी को जंगल में छोड़कर भाग निकला. पुलिस ने काफी तलाश की लेकिन वह हाथ नहीं आया. लेकिन पुलिस ने तस्करी के काम में ली जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर लिया है

अफीम की तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो पुलिस के कब्जे में.

स्कॉर्पियो गाड़ी में तलाशी लेने पर उसमें 13 बोरी मिली जिनमें अफीम डोडा चूरा भरा हुआ था. जिसका वजन किया गया तो 254 किलोग्राम था. डोडा चूरा को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर लिया साथ ही तस्करी के काम में ली जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त किया. बरामद किया अफीम डोडा चूरा की कीमत लगभग 13 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है.पुलिस पूरे राज्य में नाशीले पदार्थों  की तस्करी को लेकर सख्त  कार्यवाही कर रही  है. 

Advertisement

इसे भी पढ़े : अफीम की तस्करी करते पंजाब होमगार्ड के हेडकांस्टेबल सहित दो को किया गिरफ्तार

Topics mentioned in this article