2 days ago

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर सर्किट हाउस में तिरंगा फहराया.  10 साल के अंतराल के बाद एक बार फिर झीलों की नगरी में प्रदेश स्तरीय भव्य समारोह होनने जा रहा है. महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े (Haribhau Kisanrao Bagde) ध्वजारोहण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे. 

आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान पूरी दुनिया के सामने पेश किया गया था. तब से यह हमें भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता की याद दिलाता है. 142.86 करोड़ की आबादी वाले देश भारत में आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. यह हमें लोकतांत्रिक आदर्शों, समृद्ध इतिहास और इसकी विविध आबादी को बांधने वाली एकता की याद दिलाता है. इस बार देश के 76वें गणतंत्र दिवस ( Gantantra Diwas) का हिस्सा बनने के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो (Prabowo Subianto) मेहमान बनेंगे और देश की संस्कृति और शौर्य को करीब से महसूस करेंगे. इस साल 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में लाइव समारोह, भव्य परेड और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. 

देश की राजधानी नई दिल्ली में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) सुबह 9 बजे लाल किले पर झंडा फहराएंगी और सशस्त्र बलों को सलामी देंगी.  इसमें भारत की उपलब्धियों और प्रगति को प्रदर्शित किया जाएगा. परेड में इंडोनेशिया का 352 सदस्यीय मार्चिंग और बैंड दस्ता भी भाग लेगा. सुबियांतो गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले इंडोनेशिया के चौथे राष्ट्रपति होंगे. इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में, भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे.

Jan 26, 2025 12:35 (IST)

Republic Day 2025: कर्तव्य पथ पर दिखा भारतीय सेना का शौर्य

गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना का अदम्य साहस और पराक्रम देखने को मिला. इसके जरिए भारतीय सेना ने दुनिया को अपनी ताकत दिखाई. राष्ट्रपति ने भारतीय सेना की टुकड़ी को सलामी भी दी.

Jan 26, 2025 12:24 (IST)

अजमेर में मंत्री सुरेश रावत ने किया झंडारोहण

 अजमेर की पुलिस लाइन में जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने झंडारोहण किया. आयोजन में स्कूली छात्र-छात्राएं ने दी शानदार सांस्कृतिक  प्रस्तुतियां. 

Jan 26, 2025 12:08 (IST)

सिरोही में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने फहराया तिरंगा

राजस्थान सरकार के पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी ने 76वें गणतंत्र दिवस पर सिरोही के अरविंद पैवेलियन में तिरंगा फहराकर प्रतिभाओं को सम्मानित किया. इस दौरान सांसद लुम्बाराम चौधरी, जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मौजूद रहे.

Jan 26, 2025 11:56 (IST)

Republic Day 2025: 10 साल बाद 76वें गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण का गवाह बना उदयपुर

उदयपुर में 76वें गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में 10 साल बाद ध्वजारोहण किया गया. जिले के महाराणा भूपाल स्टेडियम में इसका आयोजन किया गया. इसमें राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने ध्वजारोहण किया. साथ ही राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली. वहीं राज्य स्तर पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में एडीजी सचिन मित्तल और एस सेंगाथिर को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. इसके अलावा 12 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए. राजस्थान पुलिस की घुड़सवार विंग की साहस और बहादुरी से भरी प्रस्तुति ने सभी को रोमांचित कर दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Advertisement
Jan 26, 2025 10:54 (IST)

डूंगरपुर में प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने किया ध्वजारोहण

 गणतंत्र दिवस पर डूंगरपुर जिले के लक्ष्मण मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने परेड का निरीक्षण कर  सलामी ली. साथ ही कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग प्रस्तुतियां दी. इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. विभिन्न विभागों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं.

Jan 26, 2025 10:40 (IST)

Republic Day Prade Live: कर्तव्य पथ पर पहुंचे राष्ट्रपति मुर्मू, ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम शुरू

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गणतंत्र दिवस के जश्न के लिए कर्तव्य पथ पर पहुंच गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. इसके बाद महामहिम ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. 

Advertisement
Jan 26, 2025 10:07 (IST)

कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर में फहराया तिरंगा

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ब्लू सिटी जोधपुर में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया. कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने तिरंगा फहराया, जिसमें उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली. इसके अलावा वे उत्कृष्ट कार्य के लिए 40 प्रतिभाओं को सम्मानित भी करेंगे.

Jan 26, 2025 10:01 (IST)

Republic Day 2025: दौसा में मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने फहराया तिरंगा

राजस्थान के दौसा में मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने राजेश पायलट स्टेडियम में  ध्वजारोहण किया.

Advertisement
Jan 26, 2025 09:49 (IST)

Chittorgarh में हकारिता मंत्री गौतम दक ने फहराया तिरंगा

चित्तौड़गढ़ में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 2025 में सहकारिता मंत्री गौतम दक ने ध्वजारोहण किया.

Jan 26, 2025 09:46 (IST)

Republic Day Celebration 2025: नागौर में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार ने फहराया झंडा

नागौर में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मंजू बागमार ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली. इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए 68 लोगों को जिला स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित, नागौर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. 

Jan 26, 2025 09:39 (IST)

राजस्थान गणतंत्र दिवस समारोह - 2025

सीएम भजनलाल शर्मा महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंचे.  इसके बाद राज्यपाल  भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर वह परेड का निरीक्षण कर रहे है.  इसके  बाद ध्वजारोहण के साथ समारोह की शुरुआत होगी. 

Jan 26, 2025 09:18 (IST)

Tonk: टोंक में जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने फहराया तिरंगा

टोंक के पुलिस लाइन ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस समारोह में जलदाय एवं भूजल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने ध्वजारोहण किया. पुलिस लाइन ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया.

Jan 26, 2025 09:17 (IST)

सवाई माधोपुर में डॉ. किरोडी लाल मीणा ने किया ध्वजारोहण

सवाई माधोपुर में कृषि मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने ध्वजारोहण किया.

Jan 26, 2025 09:13 (IST)

भरतपुर में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने किया ध्वजारोहण

भरतपुर स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने ध्वजारोहण किया.  मुख्य अतिथि डॉ. बैरवा ने परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली.

Jan 26, 2025 09:01 (IST)

सीएम ने उदयपुर में किया ध्वजारोहण

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर सर्किट हाउस में तिरंगा फहराया. 

Jan 26, 2025 08:55 (IST)

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी दी शुभकामनाएं

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा, "संविधान पर हम सभी को गर्व है. जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी विकसित भारत के निर्माण की ओर बढ़ रहे हैं, उसमें हमारा योगदान भी बराबर का है. मैं सभी से अनुरोध करूंगी कि अपनी जिम्मेदारी निभाएं. एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभाएं. सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं."

Jan 26, 2025 08:45 (IST)

Rajasthan Republic Day 2025 Live: वासुदेव देवनानी ने किया ध्वजा रोहण

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गणतंत्र दिवस पर राजकीय आवास पर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. उन्होंने अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी.

Jan 26, 2025 08:35 (IST)

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने भाजपा मुख्यालय पहुंची है. 

जहां वह अन्य वरिष्ठ सदस्यों को साथ आयोजन का हिस्सा बनेगी. 

Jan 26, 2025 08:27 (IST)

Republic Day 2025: महाराणा भोपाल स्टेडियम में होने वाले ध्वजारोहण समारोह का पूरा शेड्यूल

26 जनवरी का राज्य स्तरीय कार्यक्रम उदयपुर के महाराणा भोपाल स्टेडियम में सुबह 9 बजे शुरू होगा.

इसमें प्रातः 9.30 बजे राज्यपाल का आगमन, ध्वजारोहण, राष्ट्रीय अभिवादन, राष्ट्रगान और परेड का निरीक्षण शामिल है.

इसके बाद सुबह 9.52 पर राज्यपाल प्रदेश के नाम सम्बोधन देंगे. 

उसके बाद 9.55 पर  पदक और योग्यता प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम किए जाएंगे. 

इसके बाद  10.10 बजे लोक कलाकारों और स्कूली  छात्र- छात्राओं के जरिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रसतुत किए जाएंगे. 

इसके बाद 10.40 बजे घुड़सवारी का शो, 11.08 बजे बैंड प्रदर्शन, 11.20 बजे झांकी प्रदर्शन और अंत में 11.32 बजे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.

Jan 26, 2025 08:11 (IST)

26 जनवरी 2025 के ध्वजारोहण कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सुबह 7:30 बजे ध्वजारोहण होगा.

सुबह 8 बजे विधानसभा, बड़ी चौपड़ पर भाजपा राजस्थान पुलिस मुख्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा. 

सुबह 8:30 बजे बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस, प्रदेश भाजपा मुख्यालय, राजस्थान उच्च न्यायालय और राजभवन  पर ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा.

सुबह 9 बजे चौगान स्टेडियम में ध्वजारोहण समारोह होगा, जिसमें डिप्टी सीएम दीया कुमारी ध्वजारोहण करेंगी.

शासन सचिवालय में सुबह 11 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा

Jan 26, 2025 07:53 (IST)

Republic Day 2025: PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस मुख्यालय में फहराया तिरंगा

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक प्रशांत शर्मा, पूर्व विधायक गंगा देवी, पूर्व विधायक गोपाल मीना, पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली, पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर, खानू खान बुधवाली, कांग्रेस नेता विक्रम सिंह, ललित तूनवाल, रामसिंह कस्वां, जसवंत गुर्जर और राहुल भाकर सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहें.