Rajasthan News: केंद्र सरकार ने राजस्थान के लिए बड़ा तोहफा दिया है. इस साल राजस्थान में 0.67 लाख करोड़ रुपये की लागत से 28 फ्लाईओवर बनाए जाएंगे. यह जानकारी बैंक ऑफ बड़ौदा की एक रिपोर्ट में दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ने सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कुल 1.42 लाख करोड़ रुपये का बजट तय किया है, जिसमें से 47 फीसदी हिस्सा राजस्थान को मिलेगा.
वहीं, केंद्र सरकार के सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर बजट से असम को 0.5 लाख करोड़ रुपये मिले हैं, जिससे 1647 किमी लंबी सड़कें बनाई जाएंगी. जबकि मेघालय को 0.25 लाख करोड़ रुपये का बजट मिला है, जिससे 136 किमी सड़कें बनाई जाएंगी.
सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा निवेश
केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलकर सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा निवेश करने का फैसला किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 3.9 लाख करोड़ रुपये सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किए जाएंगे. इसमें से 1.42 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार का हिस्सा होगा. राजस्थान ने 87,438 करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला किया है. सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास आर्थिक विकास के लिए बहुत जरूरी है. इससे लोगों को आवागमन में आसानी होगी और व्यापार भी बढ़ेगा. केंद्र और राज्य सरकारों के इस फैसले से राज्य के आर्थिक विकास में मदद मिलेगी.
वित्त वर्ष 96 के बाद सबसे बड़ी रकम
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सरकारों और निजी कंपनियों ने वित्तवर्ष 25 (अपैल 2024 से मार्च 2025) के लिए 38.3 लाख करोड़ रुपये की नई निवेश परियोजनाओं की घोषणा की है. यह वित्त वर्ष 96 के बाद से अब तक दर्ज की गई दूसरी सबसे बड़ी राशि है. इस कुल में से 69 प्रतिशत निवेश घरेलू और विदेशी दोनों निजी क्षेत्र से आ रहा है. शेष 31 प्रतिशत सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा लागू किया जाएगा, जिसमें केंद्र और राज्य सरकारें, स्थानीय निकाय और संयुक्त उद्यम शामिल हैं.
(Input - ANI)
ये भी पढ़ें:- रोजना 8 से 9 घंटे सेल्फ स्टडी करके पाई AIR-1, पढ़ें JEE Mains परीक्षा के टॉपर ओमप्रकाश बेहरा का इंटरव्यू
ये VIDEO भी देखें