Rajasthan: नौकरी के एवज 1 लाख 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते जयपुर नगर निगम की सफाई कर्मचारी और उसके बेटे समेत 3 गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. सूचना मिली थी कि कुछ लोग अलग - अलग नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के पद पर भर्ती कराने के एवज में पैसे ले रहे हैं. इसी सिलसिले में वे पाली आ रहे हैं. इस सूचना के आधार पर एसीबी ने टीम बनाई. 

Advertisement
Read Time: 2 mins

Jaipur Municipal Corporation's Sanitation Worker Arrested By ACB: पाली में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने 1 लाख 75 हजार रुपए घूस लेते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें से जयपुर हेरिटेज नगर निगम की सफाई कर्मचारी आशा भाटी, आशा भाटी के बेटे ऋषभ और सहयोगी योगेंद्र शामिल हैं. एसीबी की पाली इकाई द्वारा जैतारण में यह कार्रवाई की गई है. 

सफाई कर्मचारी की नौकरी देने के एवज रिश्वत 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. सूचना मिली थी कि कुछ लोग अलग - अलग नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के पद पर भर्ती कराने के एवज में पैसे ले रहे हैं. इसी सिलसिले में वे पाली आ रहे हैं. इस सूचना के आधार पर एसीबी ने टीम बनाई. 

ACB टीम ने हाईवे पर किया गिरफ्तार 

एसीबी उदयपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक राजेंद्र गोयल, एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक रणधीर सिंह के सुपरविजन में एसीबी के निरीक्षक चैन प्रकाश एवं कंचन भाटी ने सूचना की जांच कर इनकी गिरफ्तारी की. दोनों पुलिस निरीक्षकों ने हाइवे पर आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी से पहले आरोपियों ने किसी अभ्यर्थी से नौकरी के एवज में राशि ली थी. एसीबी अब उन लोगों तक पहुंचने की कोशिश जिनसे रुपए लिए गए हैं. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें- Watch: दिनदहाड़े युवती का अपहरण, बाल खींचकर बाइक पर बैठाया, शोर मचाती रही बहन, नहीं मिली मदद

Advertisement