Rajasthan News: नेशनल हाईवे-21 पर सिकंदरा थाना क्षेत्र के कैलाई में हुए हादसे में अब घायल तीन लोगों ने भी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस तरह कार सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन युवतियां और दो पुरुष शामिल हैं. सभी जयपुर से परीक्षा देकर अपने गांव लौट रहे थे. इससे पहले 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था.
ट्रेलर अचानक डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी तरफ गया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ हादसा कलाई के कट के पास हुआ, जब सिकंदरा से जयपुर की ओर जा रहा ट्रेलर अचानक डिवाइडर पर चढ़कर हाईवे की दूसरी ओर पहुंच गया. वहां से गुजर रही जयपुर नंबर RJ 14 CQ 9382 स्विफ्ट डिजायर कार उसकी चपेट में आ गई. कार में पांच लोग सवार थे जिनमें से चालक यादराम मीणा निवासी भजेडा और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी.
ट्रेलर चालक को नींद की झपकी आ गई थी !
घटना की सूचना पर सिकंदरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. हादसे के बाद ग्रामीण भी बड़ी संख्या में वहां इकट्ठा हो गए और राहत-बचाव कार्य में जुट गए. बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे घायलों और शवों को बाहर निकाला गया. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया था, जहां उनकी भी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि ट्रेलर चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके चलते वाहन से नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस की अहम रणनीतिक बैठक 11 अगस्त को दिल्ली में, सचिन पायलट भी होंगे शामिल