विज्ञापन

राजस्थान के 38 जिलों में बनेंगे 310 नए पशु चिकित्सालय भवन, 144 करोड़ का फंड हुआ मंजूर

राजस्थान के 38 जिलों में 310 नए पशु चिकित्सालय भवनों के निर्माण के लिए सरकार ने 144 करोड़ 15 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की है. प्रत्येक पशु चिकित्सालय भवन के लिए 46.50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.

राजस्थान के 38 जिलों में बनेंगे 310 नए पशु चिकित्सालय भवन, 144 करोड़ का फंड हुआ मंजूर
प्रतीकात्मक फोटो

Rajasthan Veterinary Hospital: राजस्थान में पशु चिकित्सालय (Veterinary Clinic) के ढ़ाचे को मजबूत बनाने के लिए राजस्थान सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत राजस्थान सरकार प्रदेश में 38 जिलों में 310 पशु चिकित्सालय भवनों के निर्माण को मंजूरी दी है. इस बारे में पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम भजनलाल के निर्दश पर 38 जिलों में 310 पशु चिकित्सालय भवन बनाए जाएंगे इसलिए 144 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी मिल गई है.

राज्य के 38 जिलों में 310 नए पशु चिकित्सालय भवनों के निर्माण के लिए सरकार ने 144 करोड़ 15 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की है. प्रत्येक पशु चिकित्सालय भवन के लिए 46.50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है और निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

इन 38 जिलों में बनाए जाएंगे पशु चिकित्सालय भवन

सरकार की मंजूरी के बाद अजमेर, अलवर, बालोतरा, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, ब्यावर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, डीग भरतपुर, डूंगरपुर, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, खैरथल तिजारा, कोटा, कोटपूतली बहरोड़, कुचामन सिटी, नागौर, पाली, फलौदी, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूंबर, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरौही, श्रीगंगानगर, टोंक और उदयपुर में भवन निर्माण के लिए कुल 144.15 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है.

जयपुर के 26 स्थानों पर नए भवन

पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि ग्रामीण विकास निधि के तहत इन भवनों का निर्माण 31 मार्च 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. मंत्री ने बताया कि जयपुर के 26 स्थानों पर नए भवन बनेंगे. भीलवाड़ा, पाली और नागौर के 18-18, झुंझुनू के 17, जोधपुर के 16, चित्तौड़ के 14, कोटपूतली- बहरोड़, बीकानेर, सीकर के 11-11 अलवर, बांसवाड़ा, चुरु के 10-10, टोंक, उदयपुर के 09-09, अजमेर, दौसा, जालौर, बालोतरा के 07-07, बाड़मेर, डीग, कोटा, खैरथल- तिजारा, कुचामन के 06-06, डूंगरपुर के 05, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर के 04-04, बारां, भरतपुर, बूंदी, जैसलमेर, झालावाड़, फलौदी, सिरोही के 03-03 और ब्यावर, करौली, राजसमंद सलूम्बर तथा श्रीगंगानगर के 02-02 स्थानों पर पशु चिकित्सालय भवन निर्मित करने के लिए प्रत्येक जिले को प्रति चिकित्सालय 46.50 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है.

यह भी पढ़ेंः मंदिर अतिक्रमण मामले में भगवान शिव को भेजा था नोटिस, JDA अधिकारी अरुण पूनिया निलंबित

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close