Rajasthan AQI Today: देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट में राजस्थान के 4 जिले, सांस लेने में हो सकती हैं दिक्कतें!

AQI Today: राजस्थान के 4 जिलों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 'खतरनाक' लेवल पर पहुंच गया है. लंबे समय तक इसके संपर्क में रहने से लोगों को सांस लेने में दिक्कतें जैसे परेशानियां हो सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के 4 जिलों में खतरनाक लेवल पर पहुंचा AQI.

Rajasthan News: देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के इलाकों में दिवाली के बाद से ही हवा खराब बनी हुई है. इसका असर अब राजस्थान में भी दिखने लगा है. मंगलवार सुबह आई AQI रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के 4 जिले देश के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शामिल हैं. यहां का एक्यूआई 'खतरनाक' लेवल पर पहुंच गया है, जिसकी संपर्क में लंबे समय तक रहने से लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हो सकती हैं.

टॉप 2 में है हनुमानगढ़ जिला

हनुमानगढ़, झुंझुनू, श्रीगंगानगर और धौलपुर राजस्थान के वो जिले हैं जहां का AQI लेवल आज 300 से ऊपर है. रिपोर्ट के मुताबिक, 384 AQI लेवल के साथ दिल्ली भारत का सबसे प्रदूषित शहर है. 369 AQI लेवल के साथ हनुमानगढ़ जिला भारत का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर है. 359 AQI लेवल के साथ झुंझुनू भारत का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर है. 351 AQI लेवल के साथ श्रीगंगानगर भारत का चौथा सबसे प्रदूषित शहर है. 328 AQI लेवल के साथ हाजिपुर भारत का पांचवा सबसे प्रदूषित शहर है.

गंंगटोक में हवा सबसे ज्यादा साफ

इसी तरह, 327 AQI लेवल के साथ धौलपुर जिला भारत के सबसे प्रदूषित शहर की लिस्ट में छठे नंबर पर है. सातवे नंबर पर भिवानी, आठवे पर गाजियाबाद, नवे नंबर पर गुरुग्राम और 10वे नंबर पर वृंदावन है. 11वे नंबर पर चूरू, 12वं नंबर पर भिवाड़ी शहर का नाम है. सिक्किम का गंगटोक शहर की हवा आज सबसे ज्यादा साफ है. वहां का एक्यूआई लेवल 19 पर है. 

बच्चे-बुजुर्गों पर ज्यादा असर

दिवाली के बाद से ही दिल्ली समेत एनसीआर और उसके आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. प्रदूषण के चलते नागरिकों को सुबह की सैर पर जाने में भी दिक्कत हो रही है. प्रदूषण में सांस लेने को मजबूर नागरिकों में सबसे ज्यादा असर बच्चों और बूढ़ों के ऊपर देखने को मिल रहा है. दिल्ली में अगर एक दिन पहले के एक्यूआई की बात करें तो सोमवार को औसत एक्यूआई 373 दर्ज किया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में उपचुनाव के बाद लागू होगा वन स्टेट-वन इलेक्शन? मंत्री बोले- 'सीएम लेंगे अंतिम निर्णय'