विज्ञापन

Pakistan Violates Ceasefire: बाड़मेर एयरबेस से 5 क‍िलोमीटर पहले 4 धमाके, पहुंचे सेना के अधिकारी

Pakistan Violates Ceasefire:  बाड़मेर के स्थानीय लोगों का कहना है कि रविवार सुबह करीब 4:20 बजे उन्होंने चार जोरदार धमाकों की आवाज सुनी. जब वे बाहर आए तो देखा कि आसमान से कोई बड़ी चीज अचानक गुजरती हुई नजर आई.

Pakistan Violates Ceasefire: बाड़मेर एयरबेस से 5 क‍िलोमीटर पहले 4 धमाके, पहुंचे सेना के अधिकारी
सीजफायर के बाद रव‍िवार सुबह करीब साढ़े चार बजे आसमान से जमीन में ग‍िरा मलबा.

Pakistan Violates Ceasefire: भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बावजूद रविवार सुबह करीब 4:30 बजे से 5:30 बजे के बीच बाड़मेर के भुरटिया गांव में चार धमाके हुए. यह गांव बाड़मेर के उतरलाई एयरबेस से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण बाहर निकले तो देखा कि जमीन में गड्ढा हो गया था. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और सिविल डिफेंस को सूचना दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध वस्तु को कब्जे में ले लिया.

सीजफायर के बाद बाड़मेर में धमाका 

भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम को ही सीजफायर पर सहमति बनी थी, लेकिन कुछ ही घंटों बाद सरहदी जिला बाड़मेर में पाकिस्तानी हमले का अलर्ट जारी कर दिया गया. इसके बाद जिला प्रशासन ने ब्लैकआउट घोषित कर लोगों से घरों में रहने की अपील की. रातभर बाड़मेर जिले में कई जगहों पर धमाकों की आवाजें सुनी गईं.

बाड़मेर में 4-5 धमाके सुनाई द‍िए 

रविवार सुबह 4:30 से 5:30 बजे के बीच भुरटिया गांव में आसमान में एक के बाद एक चार-पांच धमाके सुनाई दिए. एक संदिग्ध वस्तु आसमान से तेजी से गिरती हुई दिखाई दी, जो गांव के एक घर के पास सड़क पर आकर गिरी और सड़क में गड्ढा हो गया.

आसमान से नीचे ग‍िरते द‍िखाई द‍िया 

स्थानीय निवासी ने बताया कि करीब 4:30 बजे चार धमाकों की आवाज सुनी गई. जब वह बाहर आया, तो देखा कि कोई चीज आसमान से तेजी से गिरती हुई आ रही है. वह तेज सीटी जैसी आवाज करती हुई ज़मीन में गिरी. अंधेरा होने की वजह से कुछ साफ नहीं दिखा. सुबह जब दोबारा देखा गया तो पाया कि एक 4 इंच लंबी, आगे से नुकीली और पीछे से टूटी हुई चीज़ सड़क में धंसी हुई थी. इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई, जिन्होंने सेना के अधिकारियों को मौके पर बुलाया.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बॉर्डर से सटे इलाकों में अलर्ट, सीमा क्षेत्र में आम लोगों की एंट्री पर रोक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close