
Alert in Rajasthan's Border: राजस्थान में बॉर्डर से सटे इलाकों में पुलिस अलर्ट पर है. वहीं, सीमावर्ती क्षेत्र में आम लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है. राजस्थान अगले 36 घंटे तक अलर्ट रहेगा. इसी के साथ ही सीमा पर पुलिस थानों की संख्या बढ़ा दी गई है. इसके चलते सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा. बीती रात सीजफायर उल्लंघन के बाद एहतियात बरते जा रहे हैं. इन इलाकों में राजस्थान पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां और सेना मिलकर स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं. भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुसार अगले निर्णय लिए जाएंगे.
सीएम ने सख्त निगरानी के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कानून-व्यवस्था पर हाई लेवल मीटिंग हुई. कल (11 मई) रात हुई समीक्षा बैठक के दौरान सभी जिलों से रिपोर्ट भी ली गई. इसके बाद सख़्त निगरानी के निर्देश जारी किए गए हैं. राजस्थान के सीमावर्ती ज़िलों में अलर्ट के साथ ही डीजीपी के निर्देश पर कड़े कदम उठाए गए हैं. साथ ही फील्ड में गश्त और निगरानी तेज कर दी गई है.
देश के 32 हवाई अड्डों पर अस्थायी तौर पर संचालन बंद
वहीं, भारत के 32 हवाई अड्डों और हवाई मार्गों पर नागरिक उड़ान संचालन अस्थायी रूप से बंद किया गया. उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को सभी तरह के नागरिक उड़ान संचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गई है. आदेश के मुताबिक, 15 मई तक हवाई अड्डों पर सभी नागरिक उड़ान गतिविधियां बंद रहेंगी.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के संघर्ष विराम तोड़ने के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में रहा ‘ब्लैकआउट'