India Pakistan Tension LIVE Updates: भारत-पाकिस्तान सीजफायर के 4 घंटे भी नहीं बीते और पाकिस्तान फिर से भारत पर ड्रोन अटैक किया, जिसका भारत ने जवाब दिया. रविवार 11 मई की सुबह स्थितियां सामान्य हैं. लेकिन भारतीय सेना पूरी तरह से अलर्ट है. पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंंघन के बाद शनिवार रात करीब 11 बजे प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान के ओर से हुई ड्रोन अटैक और एलओसी पर गोलीबारी की जानकारी दी. इस छोटी ही प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने साफ कहा कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर समझौते को तोड़ा गया है. सेना को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लघंन की घटनाएं हुईं. पाकिस्तान की ओर से समझौता तोड़ा गया. सेना ने इस स्थिति पर कड़ी नजर बना रखी है. सेना को किसी भी स्थिति में ठोस कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं.
सीएम भजनलाल ने दिए निर्देश
राजस्थान के सीएम भजनलाला शर्मा ने जिला प्रशासन को सायरन सिस्टम को मजबूत करने और टेलीविजन, रेडियो और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से विभिन्न सायरन संकेतों के बारे में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों जैसे बाजार, पर्यटन स्थल, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. धार्मिक स्थलों, बांधों, बिजली स्टेशनों और रिफाइनरियों जैसे प्रमुख बुनियादी ढांचे पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट
शनिवार शाम सीजफायर के बाद इन इलाकों के कस्बों और शहरों में बाजार खुले और जनजीवन सामान्य होता नजर आया. प्रशासन के अनुसार, बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर में रविवार को भी ‘ब्लैकआउट' जारी रहेगा तथा ड्रोन उड़ाने और आतिशबाजी पर प्रतिबंध जैसी अन्य पाबंदियां जारी रहेंगी.
यह भी पढ़ें: सीमा पर युद्धविराम, पर भारत अपने फैसले पर अडिग; पाक के खिलाफ जारी रहेंगे ये प्रतिबंध
Here Are The Live Updates of Rajasthan Breaking News Today
बाड़मेर में ड्रोन मार गिराए जाने की खबर गलत
बाड़मेर की कलेक्टर ने बताया कि सोशल मीडिया पर बाड़मेर में आर्मी के द्वारा ड्रोन को मार गिराने की पोस्ट वायरल हो रही हैं, जो पूरी तरह तथ्यात्मक रूप से ग़लत है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सभी तरह की अफ़वाहों का ज़िला प्रशासन पूरी तरह खंडन करता है.
सोशल मीडिया पर बाड़मेर में आर्मी के द्वारा ड्रोन को मार गिराने की पोस्ट वायरल हो रही हैं, जो पूरी तरह तथ्यात्मक रूप से ग़लत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सभी तरह की अफ़वाहों का ज़िला प्रशासन पूरी तरह खंडन करता है।
— Barmer District Collector & Magistrate (@BarmerDm) May 11, 2025
बॉर्डर से सटे 3 जिलों में ब्लैक आउट
राजस्थान के बॉर्डर वाले जिलों बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में ब्लैक आउट का आदेश जारी किया गया है. जैसलमेर में शाम 7.30 बजे से सुबह 6 बजे तक, बीकानेर में शाम 7 से सुबह 5 बजे तक और बाड़मेर में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा.
बाड़मेर में लगातार बज रहे सायरन
बाड़मेर में करीब 8.30 से लगातार खतरे के सायरन बज रहा हैं. जिला प्रशासन लोगों से लाइट्स बंद करने के लिए कर रहा अपील. वाहन चालकों से समझाइश की जा रही हैं.
#WATCH | Rajasthan: Precautionary sirens amid complete blackout can be heard in Barmer.
— ANI (@ANI) May 11, 2025
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/LIW3E1TbHo
बाड़मेर में ड्रोन एक्टिविटी- जिला कलेक्टर
राजस्थान के बाड़मेर में रविवार को ड्रोन एक्टिविटी दिखाई दी. बाड़मेर कलेक्टर ने एक्स अकाउंट के जरिए ड्रोन की गतिविधि के बारे में जानकारी दी. साथ ही सभी लोगों से अपने घरों के अंदर रहने और ब्लैक आउट का पालन करने की अपील की गई.
बाड़मेर में ब्लैक आउट के आदेश
पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच बाड़मेर में भी आज पूरी रात ब्लैक आउट रहेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने ब्लैक आउट जारी रखने के आदेश जारी कर दिए हैं. बाड़मेर में शाम 8 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरी तरह ब्लैक आउट रहेगा. जिला प्रशासन ने आम लोगों से ब्लैक आउट में सहयोग की अपील की है.
पाकिस्तान जानता है, हम क्या करने जा रहे- सेना
वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा कि इस बार अगर पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई करने की हिम्मत की, तो पाकिस्तान जानता है कि हम क्या करने जा रहे हैं.
जहां चोट पहुंचे, वहां हमला किया
एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि यह निर्णय लिया गया कि जहां चोट पहुंचे, वहां हमला किया जाए. इस दिशा में हमने इनके वायु ठिकानों, कमांड सेंटरों, सैन्य बुनियादी ढांचे, वायु रक्षा प्रणालियों को नष्ट कर दिया. हमने जिन ठिकानों पर हमला किया, उनमें चकलाला, रफीक, रहीम यार खान शामिल हैं. इसके बाद सरगोधा, भुलारी और जैकोबाबाद पर हमले किए गए.
जैसलमेर में ब्लैक आउट शुरू
जैसलमेर में ब्लैक आउट शुरू हो गया है. लोगों से दुकानें बंद करके घर के अंदर रहने को कहा गया है. जैसलमेर में एहतियाती उपाय किए गए हैं. यह ब्लैक आउट आज शाम 07:30 से कल सुबह 6 बजे तक रहेगा.
सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश
8-9 मई की रात को पाकिस्तान ने सीमाओं के पार हमारे हवाई क्षेत्र में ड्रोन और विमान उड़ाए. कई सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के बड़े पैमाने पर असफल प्रयास किए. पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा पर उल्लंघन फिर से शुरू हुआ और भीषण गोलाबारी हुई.
पाकिस्तान के हमले को किया नाकाम
भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि ने लाहौर में रडार सिस्टम को तबाह किया है. हमने चुन-चुनकर सिर्फ आतंकियों को ढेर किया. पाकिस्तान के सारे हमले नाकाम किए. पाकिस्तान के हमले से कोई नुकसान नहीं हुआ. पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों में हमला किया है.
7-10 मई के बीच पाकिस्तान को भारी नुकसान
ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि कुछ हवाई क्षेत्रों और डंपों पर हवा से लगातार हमले हुए. सभी को विफल कर दिया गया. पाकिस्तानी सेना ने बताया है कि 7 से 10 मई के बीच नियंत्रण रेखा पर तोपखाने और छोटे हथियारों से गोलीबारी में उसके लगभग 35 से 40 जवान मारे गए हैं.
पाकिस्तान के 35-40 जवान की मौत
भारतीय सेना ऑपरेशन में पाकिस्तान के 35-40 जवान मारे गए. यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई है.
100 से अधिक आतंकवादी मारे गए
ऑपरेशन सिंदूर पर तीनों सेनाओं के डीजीएमओ ने अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हमारी सैन्य कार्रवाई 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं.
जैसलमेर आज फिर ब्लैक आउट
भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर हो गया है, लेकिन सतर्कता अभी भी बरती जा रही है. राजस्थान के जैसलमेर में आज फिर शाम 7:30 बजे से कल सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट घोषित किया गया है. जिला प्रशासन ने इस दौरान सभी लोगों से अपने घरों और आसपास की लाइटों को बंद रखने की अपील की है.
झुंझुनूं के सुरेंद्र कुमार को नम आंखों से विदाई
पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए झुंझुनूं के जवान सुरेंद्र कुमार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. 7 साल के बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी है. सुरेंद्र कुमार की शनिवार को तड़के उधमपुर में पाकिस्तानी हमले में जान चली गई. वे उधमपुर के 39 विंग एयर बेस में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर तैनात थे.
श्रीगंगानगर में मिला पीटीआई का झंडा
पाकिस्तान से तनाव के बीच रविवार को श्रीगंगानगर के घमूड़वाली थाना क्षेत्र के 51LNP में पाक के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी PTI का झंडा मिला है. गुब्बारों के साथ पाकिस्तानी झंडा उड़ कर आया है. झंडे पर अंग्रेजी में PTI लिखा हुआ है.
36 घंटे तक राजस्थान अलर्ट पर
Alert in Rajasthan's Border:राजस्थान में सीमा से सटे इलाकों में पुलिस अलर्ट पर है. वहीं, सीमा क्षेत्र में आम लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है.अगले 36 घंटे तक राजस्थान अलर्ट पर रहेगा. साथ ही सीमा पर पुलिस थानों की संख्या बढ़ा दी गई है. इसके चलते सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा.
वर्तिका सेना में भर्ती होकर अपने पिता की मौत का बदला लेगी - शहीद सुरेंद्र कुमार की बेटी
झुंझुनूं के शहीद सुरेंद्र कुमार मोगा की 11 साल की बेटी वर्तिका अपने पिता की शहादत पर बेहद दुखी है लेकिन उसे देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले उसके पिता पर गर्व भी है. उसने नम आंखों से पिता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उसे अपने पिता पर गर्व है, वह दुश्मनों का सफाया करते हुए शहीद हुए. पाकिस्तान का नामोनिशान भी मिट जाना चाहिए. वह भी बड़े होकर सेना में भर्ती होकर पिता की मौत का बदला लेगी.
#WATCH | Jhunjhunu, Rajasthan | Vartika, Daughter of Sergeant Surendra Moga, says, "I am feeling proud that my father got martyred while killing the enemies and protecting the nation... Last time, we talked to him at 9 PM last night and he said that drones are roaming but not… https://t.co/H0EI1xKw4e pic.twitter.com/0mIHuHT8iL
— ANI (@ANI) May 11, 2025
कुछ जगहों पर मिल रही हैं संदिग्ध वस्तुएं और गोला-बारूद - SP सुधीर चौधरी
जैसलमेर के एसपी सुधीर चौधरी ने कहा, "स्थिति कमोबेश सामान्य है, लेकिन हमें कुछ जगहों पर गोला-बारूद और संदिग्ध वस्तुएं मिल रही हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे उनके करीब न जाएं, पुलिस को सूचित करें, किसी भी संदिग्ध वस्तु की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड न करें और पुलिस के निर्देशों का पालन करें... हमने 4 संदिग्धों को पकड़ा है, और जांच जारी है, और जो कोई भी सीमा पार से कॉल कर रहा है वह हमारे रडार पर है, और हमने ऐसे 12 लोगों को पकड़ा है..."
#WATCH जैसलमेर, राजस्थान: SP सुधीर चौधरी ने कहा, "स्थिति कमोबेश सामान्य है, लेकिन हमें कुछ जगहों पर गोला-बारूद और संदिग्ध वस्तुएं मिल रही हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे उनके करीब न जाएं, पुलिस को सूचित करें, किसी भी संदिग्ध वस्तु की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड न करें और… pic.twitter.com/VwKHDx99Vk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
जैसलमेर में गिरी मिसाइल को किया निष्क्रिय
सुरक्षा बलों ने जैसलमेर के एक खेत में गिरी एक मिसाइल को निष्क्रिय कर दिया, जिसे कल बरामद किया गया था.
#WATCH राजस्थान: सुरक्षा बलों ने जैसलमेर के एक खेत में गिरी एक मिसाइल को निष्क्रिय कर दिया, जिसे कल बरामद किया गया था। pic.twitter.com/vsKiXS6ibu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
"तनाव कम होने में समय लगता है"
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला के ट्वीट पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "युद्धविराम में समय लगता है.जब दो देशों की सेनाएं आमने-सामने होती हैं, तो तनाव कम होने में समय लगता है.थोड़ा धैर्य रखना चाहिए.हमें ऐसे लोगों में नहीं बदलना चाहिए जो हमेशा युद्ध लड़ने के लिए तैयार रहते हैं.जब युद्ध होता है, तो लोग अपना घर खो देते हैं, अपनी जान गंवा देते हैं, बच्चे मारे जाते हैं, वे अनाथ हो जाते हैं और अस्पताल भर जाते हैं.इसलिए, युद्ध किसी भी चीज़ का समाधान नहीं है.मुझे लगता है कि हमें धैर्य रखना चाहिए..."
#WATCH | Baramulla, J&K: On J&K CM Omar Abdullah's tweet, PDP chief Mehbooba Mufti says, "Ceasefire takes time. When the militaries of two countries are in eye-to-eye contact, it takes time to de-escalate. There should be some patience. We should not turn into people who are… pic.twitter.com/Jo1BtNi0As
— ANI (@ANI) May 11, 2025
सचिन पायलट बोले- सीजफायर की बात अमेरिका के माध्यम से क्यों हो रही है?
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "22 अप्रैल को सिर्फ निर्दोष पर्यटकों पर ही नहीं बल्कि भारत पर जो आतंकी आक्रमण हुआ, उसका बदला लेने के लिए पूरे देश ने सरकार को पूर्ण समर्थन दिया और हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है, उसके लिए हमें उनपर गर्व है...पाकिस्तान ने सीजफायर होने के बाद जो बमबारी की है वो चिंता का विषय है और उसकी घोषणा अमेरिका के माध्यम से हो रही है, वो कश्मीर पर चर्चा की बात करते हैं...हम चाहते हैं कि सरकार अपना मत स्पष्ट करे...सीजफायर की बात अमेरिका के माध्यम से क्यों हो रही है?...हमने हमेशा कहा है कि PoK भारत का हिस्सा है, उसपर कोई समझौता नहीं हो सकता…"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "22 अप्रैल को सिर्फ निर्दोष पर्यटकों पर ही नहीं बल्कि भारत पर जो आतंकी आक्रमण हुआ, उसका बदला लेने के लिए पूरे देश ने सरकार को पूर्ण समर्थन दिया और हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है, उसके लिए हमें उनपर गर्व है...पाकिस्तान… pic.twitter.com/MKv2gH0XdW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
जैसलमेर एसपी की अपील- संदिग्ध वस्तु की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड न करें
जैसलमेर SP सुधीर चौधरी ने कहा, "स्थिति कमोबेश सामान्य है, लेकिन हमें कुछ जगहों पर गोला-बारूद और संदिग्ध वस्तुएं मिल रही हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे उनके करीब न जाएं, पुलिस को सूचित करें, किसी भी संदिग्ध वस्तु की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड न करें और पुलिस के निर्देशों का पालन करें... हमने 4 संदिग्धों को पकड़ा है, और जांच चल रही है, और जो कोई भी सीमा पार से कॉल कर रहा है वह हमारे रडार पर है, और हमने ऐसे 12 लोगों को पकड़ा है..."
#WATCH जैसलमेर, राजस्थान: SP सुधीर चौधरी ने कहा, "स्थिति कमोबेश सामान्य है, लेकिन हमें कुछ जगहों पर गोला-बारूद और संदिग्ध वस्तुएं मिल रही हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे उनके करीब न जाएं, पुलिस को सूचित करें, किसी भी संदिग्ध वस्तु की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड न करें और… pic.twitter.com/VwKHDx99Vk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
शहीद की बेटी बोली- पाकिस्तान का नाम खत्म होना चाहिए
शहीद सुरेंद्र मोगा की 11 साल की बेटी बोली कि पाकिस्तान का नाम भी खत्म होना चाहिए. मैं भी बड़ी होकर फौजी बनूंगी और पापा की मौत का बदला लूंगी.
शहीद सुरेन्द्र कुमार मोगा की पार्थिव देह झुंझुनूं के मंडावा में पहुंची
झुंझुनूं के शहीद सुरेन्द्र कुमार मोगा की पार्थिव देह मंडावा पहुंची. इस दौरान बड़ी संख्या में युवा और ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं. वे उधमपुर के 39 विंग एयर बेस में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर तैनात थे.
शहीद सुरेंद्र कुमार मोगा का पार्थिव शरीर पहुंचा मंडावा भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच झुंझुनूं के जवान सुरेंद्र कुमार मोगा, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में शनिवार को शहीद हो गए थे.शहीद सुरेंद्र कुमार मोगा का पार्थिव शरीर पहुंचा मंडावा
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) May 11, 2025
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच झुंझुनूं के जवान सुरेंद्र कुमार मोगा, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में शनिवार को शहीद हो गए थे. #SurendraKumar | #Rajasthan | #India | #Pakistan pic.twitter.com/jhnEWUQMy7
PM Modi: पीएम आवास पर हाई लेवल मीटिंग जारी
प्रधानमंत्री आवास पर हाई लेवल मीटिंग जारी है. इसमें रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और तीनों सेना के प्रमुख मौजूद हैं.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7, LKM में एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस, तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे। pic.twitter.com/rHtCmisrX6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
जैसलमेर में सायरन बजते ही बंकर में घुस गए मंत्री गजेंद्र शेखावत, डेढ़ घंटे बाद बाहर निकले
सीजफायर के बाद पाकिस्तान ने शनिवार रात को फिर से ड्रोन से हमले किए. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री शेखावत जैसलमेर में थे. सायरन बजते ही केंद्रीय मंत्री शेखावत को बंकर में ले जाया गया. वे बंकर में करीब डेढ़ घण्टे बिताए. बंकर में भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करते रहे. उनके साथ जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह भी रहे. शेखावत के निजी मीडिया प्रभारी अचलसिंह मेड़तिया ने जानकारी दी.
आज पाकिस्तानी सीमा से सटे जोशीले शहर जैसलमेर में ज्यादातर समय बीता। जिला प्रशासन से नागरिक सुरक्षा पर जानकारी प्राप्त होती रही।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) May 10, 2025
अवलोकन में सिविल डिफेंस टीम के साथ अतिरिक्त सुरक्षा के दृष्टिकोण से बनाए गए बंकर में समय बिताना भी शामिल रहा। जैसलमेर के लोगों की देशभक्ति अतुलनीय है।… pic.twitter.com/qHhlAH9XoI
बाड़मेर में उतरलाई एयरबेस से 5 किलोमीटर पहले 4 धमाके
बाड़मेर में सीजफायर के बाद रविवार सुबह करीब 4:30 बजे से 5:30 बजे के बीच चार धमाके हुए. बाड़मेर के उतरलाई एयरबेस से महज 5 किलोमीटर दूर स्थित भुरटिया गांव में धमाके सुनाई दिए. ग्रामीण बाहर आए तो तो देखा कि जमीन में गड्ढा हो गया था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस ने मौके पर पहुंच संदिग्ध चीज को कब्जे में लिया.
राजस्थान के बॉर्डर एरिया में 36 घंटे का अलर्ट, सीमा क्षेत्र में लोगों के आने-जाने पर रोक
राजस्थान के बॉर्डर एरिया में अगले 36 घंटों तक अलर्ट जारी कर दिया गया है. सीमा पर पुलिस थानों की संख्या बढ़ा दी गई है. सीमावर्ती जिलों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. आम लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है.
Trump: सीजफायर पर ट्रंप बोले- आप पर गर्व है
भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम हुए सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर एक पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत नेतृत्व पर बहुत गर्व है.
I am very proud of the strong and unwaveringly powerful leadership of India and Pakistan for having the strength, wisdom, and fortitude to fully know and understand that it was time to stop the current aggression that could have lead to to the death and destruction of so many,…
— Donald J. Trump Posts From His Truth Social (@TrumpDailyPosts) May 11, 2025
जैसलमेर में मिला पुराना हैंड ग्रेनेड, पुलिस ने कब्जे में लिया
जैसलमेर के पोहडा गांव में पुराना हैंड ग्रेनेड मिला. उसमें जंग लगा था. सेफ्टी पिन भी लगी हुई थी. सदर थाना पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर उसे सुरक्षित किया.सदर थानाधिकारी बगडूराम ने इसकी पुष्टि की.
भारत की सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "सीमा पर जिस तरह के तनाव के हालात बने थे...आतंकवाद को समाप्त करने की जो हमारी प्रतिबद्धता है, उससे समझौता किए बिना भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है...देश की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सेना ने अद्भुत शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए अब तक जो कार्रवाई की है, उससे भारत की सैन्य क्षमता की एक नई पहचान पूरे विश्व में बनी है..."
#WATCH जोधपुर, राजस्थान: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "सीमा पर जिस तरह के तनाव के हालात बने थे...आतंकवाद को समाप्त करने की जो हमारी प्रतिबद्धता है, उससे समझौता किए बिना भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है...देश की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सेना… pic.twitter.com/ma2vYm3YiQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
BJP: बीजेपी सांसद ने बताई सीजफायर की असली वजह
निशिकांत दुबे ने कही ये बात
यदि अख़बार पर भरोसा किया जाए तो
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 11, 2025
१.भारत में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद युद्ध माना जाएगा
२. मुझे पाकिस्तान के बारे में पता है कि आतंकवाद चलता रहेगा
३. मुझे मोदी जी पर भरोसा है कि वह लड़ाई आख़िरी होगी,पूरा कश्मीर मुजफ्फराबाद तक हमारा होगा
सीजफायर दुनिया के सामने पाकिस्तान को…
जैसलमेर में स्थितियां सामान्य, खुलेंगे बाजार
जैसलमेर में सभी प्रकार की गतिविधियां दोबारा शुरू हो गईं. बाजार हमेशा की तरह सामान्य रूप से खुलेंगे, आवाजाही पहले की तरह ही सामान्य रहेगी.
जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर में 15 मई तक एयरपोर्ट बंद
जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर हवाई अड्डे बंद रहेंगे. 15 मई के बाद नागरिक उड़ानें रद्द हैं.
बाड़मेर में सामान्य रूप से खुलेंगे बाजार
बाड़मेर में सभी प्रकार की गतिविधियां दोबारा सामान्य हो गई हैं. बाजार आदि हमेशा की तरह सामान्य रूप से खुलेंगे. जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किया है.
#WATCH राजस्थान: बाड़मेर में स्थिति सामान्य दिख रही है। रात में ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की कोई खबर नहीं मिली। pic.twitter.com/3gzDKyxPZd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे
लखनऊ में आज ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल उत्पादन सुविधा का शुभारंभ होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली से वर्चुअली इसका उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे.
At around 11.00 AM today, 11th May, Raksha Mantri Shri @rajnathsingh will
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) May 11, 2025
virtually inaugurate the BrahMos Aerospace Integration and Testing Facility in Lucknow.
अमृतसर में हाई अलर्ट, घरों में रहने की अपील
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अमृतसर में हाई अलर्ट, लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील
Punjab: Amritsar on high alert, residents urged to stay indoors amid India-Pakistan tensions
— ANI Digital (@ani_digital) May 11, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/OBkciFq3vQ #Punjab #Amritsar #IndiaPakistantensions pic.twitter.com/rviMXDnllE
पठानकोट में स्थिति सामान्य
पंजाब के पठानकोट में स्थिति सामान्य दिखाई दी. रात में किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की खबर नहीं मिली.
#WATCH | पंजाब | पठानकोट में स्थिति सामान्य दिखाई दी। रात में किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की खबर नहीं मिली। pic.twitter.com/LrSxyzIvHv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
जम्मू शहर में स्थिति सामान्य दिख रही है
जम्मू शहर में रविवार (11 मई) को स्थिति क सामान्य दिख रही है. रात के दौरान किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की सूचना नहीं मिली है.
#WATCH | जम्मू और कश्मीर | जम्मू शहर में स्थिति सामान्य दिख रही है। रात के दौरान किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की सूचना नहीं मिली है। pic.twitter.com/J6b3mgnSGp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
सीएम बोले-नागरिकों की सुरक्षा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शनिवार को दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर राज्य के नागरिकों की सुरक्षा राजस्थान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सरकार घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रही है और तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक निर्णय ले रही है.उन्होंने इस दौरान सभी राजनीतिक दलों से सहयोग के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने सभी दलों के बीच एकता और आपसी सद्भाव का आह्वान किया और उनसे राज्य के व्यापक हित में सरकार के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया.
पाकिस्तान के संघर्ष विराम तोड़ने के बाद सीमावर्ती जिलों में ‘ब्लैकआउट’
पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम को तोड़ने की खबर के बाद राजस्थान के सीमावर्ती गंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर के साथ-साथ फलोदी में जिला प्रशासन ने ‘अलर्ट’ जारी करते हुए ‘ब्लैकआउट’ लागू कर दिया. सीमावर्ती इलाकों में शुक्रवार रात को अनेक जगह पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले किए गए थे, जिन्हें भारतीय रक्षा बलों ने नाकाम कर दिया था. पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अनेक जिलों में शुक्रवार रात पूरी तरह से ‘ब्लैकआउट’ रहा था. इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बाद पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में रहने वाले लोगों को शनिवार शाम थोड़ी राहत मिली और हालात सामान्य होते दिखाई दिये.