विज्ञापन

राजस्थान में 4 IPS अधिकारियों का तबादला, हनुमानगढ़-झुंझुनूं और बालोतरा को मिला नया कप्तान

राजस्थान में कार्मिक विभाग ने चार IPS अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है. जिसमें झुंझुनूं और हनुमानगढ़ में नए एसपी नियुक्त हुए हैं. जहां सरकार ने पिछले दो एसपी को APO किया था.

राजस्थान में 4 IPS अधिकारियों का तबादला, हनुमानगढ़-झुंझुनूं और बालोतरा को मिला नया कप्तान
राजस्थान में IPS ट्रांसफर

Rajasthan IPS Transfer: राजस्थान में एक बार फिर IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसके लिए कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किया है. इसके तहत तीन जिलों में नए पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं. बता दें, हाल ही में सरकार ने झुंझुनूं और हनुमानगढ़ जिले के एसपी पर कार्रवाई करते हुए पद से हटा दिया गया था और APO करने का निर्देश दिया गया था. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी और हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली को एपीओ किया गया है.

अब इन दोनों जिलों में नए पुलिस कप्तान को नियुक्त किया गया है. जहां झुंझुनूं में लोकेश सोनवाल को एसपी नियुक्त किया गया है. वहीं हनुमानगढ़ में हरी शंकर को एसपी नियुक्त किया गया है.

बालोतरा एसपी को हनुमानगढ़ की जिम्मेदारी

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में हरी शंकर को हनुमानगढ़ का पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया गया है. इससे पहले हरी शंकर बालोतरा में पुलिस अधीक्षक के पद पर थे. वहीं बालोतरा की कमान अमित जैन को सौंपी गई है. अमित जैन इससे पहले पुलिस उपायुक्त यातायात, जोधपुर में पदस्थापित थे. इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त यातायात, जोधपुर पद पर शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया को नियुक्त किया गया था जो पहले से APO थे. 

झुंझुनूं में लोकेश सोनवाल को कप्तान बनाया गया है, जो पहले जयपुर SOG में पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत थे. हालांकि जयपुर SOG पुलिस अधीक्षक पद के लिए कार्मिक विभाग से कोई नियुक्ति नहीं हुई है.

चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले 

  • लोकेश सोनवाल- पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं
  • शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया- पुलिस उपायुक्त यातायात, जोधपुर
  • हरी शंकर- पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़
  • अमित जैन- पुलिस अधीक्षक बालोतरा

बता दें, इन चार IPS अधिकारियों का तबादला हाल ही में झुंझुनूं और हनुमानगढ़ एसपी पर हुई कार्रवाई के बाद किया गया है. राज्य सरकार ने झुंझुनूं और हनुमानगढ़ जिलों के पुलिस अधीक्षकों को उनके पदों से हटाते हुए APO (पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा) कर दिया है. झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी और हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली को एपीओ करने को लेकर कहा जा रहा है कि सरकार के पास कई शिकायतें पहुंची थीं. जिसके बाद सरकार ने गंभीरता को देखते हुए यह कार्रवाई की गई. 

यह भी पढ़ेंः बीजेपी नेताओं को मदन राठौड़ की चेतावनी, कहा- स्लिप ऑफ टंग नहीं होगा बर्दाश्त

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close