
Rajasthan BJP: राजस्थान के बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 मई को दौरा करने वाले हैं. इसे लेकर राजस्थान के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई जानकारियां दी. प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि प्रधानमन्त्री मोदी 22 मई को बीकानेर के देशनोक स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे और उसके बाद पलाना में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि इस सभा में लगभग डेढ़ लाख लोग शामिल होंगे, जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक होगा. इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री लगभग 39 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जो प्रदेश के विकास में एक बड़ा क़दम साबित होगा.
वहीं मदन राठौड़ ने हाल ही में हुए बीजेपी नेताओं के विवाद पर भी बात की. जिसमें उन्होंने विजय शाह के स्लिप ऑफ टंग और बालमुकुंद आचार्य के तिरंगा अपमान को लेकर अपनी बात स्पष्ट की.
स्लिम ऑफ टंग बर्दाश्त नहीं
राठौड़ ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी की भी 'स्लिप ऑफ टंग' (भाषाई चूक) को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी के मामले पर इशारा करते हुए कहा कि धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए और सार्वजनिक मंचों पर सम्मानजनक भाषा का प्रयोग किया जाना चाहिए.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के पुराने बयान पर तंज़ कसते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने लादेन को "ओसामा जी" कहा था, जो उनकी पार्टी के चरित्र को दर्शाता है.
तिरंगा नहीं तीन रंग का दुपट्टा था
वहीं बालमुकुंद आचार्य के तिरंगा अपमान मामले में भी मदन राठौड़ ने स्पष्ट किया कि वह असल में तिरंगा नहीं था, बल्कि तीन रंगों का दुपट्टा था. लेकिन भाजपा फिर भी हर प्रतीक का सम्मान करती है.
यह भी पढ़ेंः विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता पर विधानसभा अध्यक्ष ने दिया जवाब, कहा- विधिक राय पर होगा तत्काल निर्णय