Rajasthan Politics: "थारो साथ न मिलतो तो काका की खाज मिटती कोनी", राहुल कस्वां ने राजेंद्र राठौड़ पर फिर बोला हमला

Rahul Kaswan: आगामी 4 जनवरी को सीकर बंद के ऐलान के लिए इंडिया गठबंधन के बैनर तले बैठक हुई. इस दौरान चूरू सांसद राहुल कस्वां जमकर बरसे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sikar: सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला को फिर से बहाल करने को लेकर भजनलाल सरकार को चेतावनी दी गई है. वहीं, 4 जनवरी को सीकर बंद का ऐलान किया गया है. इस बंद के आह्वान को लेकर जब इंडिया गठबंधन के बैनर तले बैठक हुई तो चूरू सांसद राहुल कस्वां जमकर बरसे. बीते दिन गुरुवार (2 जनवरी) को सभा में उन्होंने एक बार फिर बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) पर जुबानी हमला किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि थारो साथ न मिलतो तो काका की खाज मिटती कोनी (अगर आपका साथ नहीं होती तो काका की खाज ना मिटती). उन्होंने लोगों से बीजेपी (BJP) नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी विरोध दर्ज कराने की बात कही. 

बता दें कि 4 जनवरी को सीकर बंद के आह्वान के बाद 7 जनवरी को सीकर जिले के उपखंड कार्यालय में ज्ञापन भी दिया जाएगा. इस जनआंदोलन का नेतृत्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सीकर सांसद अमराराम, चूरू सांसद राहुल कस्वां और अभिभाषक संघ के अध्यक्ष करेंगे. 

Advertisement

लड़ाई लंबी होती है तो हौंसले बुलंद रखने पड़ते हैं- कस्वां

राहुल कस्वां ने कहा, "लड़ाई लंबी होती है तो हौंसले और उम्मीदें बुलंद रखनी पडती हैं. मोदीजी की बात को मैं आगे बढाऊंगा. उन्होंने बड़ी सयाणी बात कही कि पीले चावलों का इंतजार ना करना." बीजेपी सांसद ने कहा कि हम जिस पल में जी रहे है, आज की ताकत सोशल मीडिया बहुत बडा प्लेटफॉर्म है. आज के समय मे सोशल मीडिया पर हर आदमी औसतन 7 से 8 घंटे_बिताता है. आप बीजेपी नेताओ की हर पोस्ट के ऊपर कमेंट करके विरोध के रुप में अपनी हाजरी दर्ज कराएंगे. मुझे लगता है कि सीकर दुबारा से संभाग बनेगा और नीमकाथाना फिर से जिला बनेगा. 

Advertisement

अमराराम ने भी सरकार को दी चेतावनी

इस मौके पर सांसद अमराराम ने भी चेतावनी भरे लहजे में कहा कि इस सरकार ने सीकर संभाग और नीमकाथाना को खत्म नहीं किया है. बल्कि शेखावाटी के सम्मान को ललकारने का काम किया है. किसी के इंतजार की जरूरत नहीं है. जब अन्याय हुआ है और सरकार ने ललकारा है तो मैं समझता हूं कि ईंट का जवाब पत्थर से देने की जरूरत है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में मास ट्रांसफर-पोस्टिंग से पहले सरकार ने बदली तबादले की नीति, अब दो साल से पहले नहीं बदलेगा स्थान