बांसवाड़ा में पीएम मोदी की सुरक्षा में 4000 पुलिसकर्मी 20 IPS - 200 RPS अधिकारी, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

बांसवाड़ा में होने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी. एजेंसी के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन भी हजारों की संख्या में लगाए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीएम मोदी का राजस्थान दौरा

PM Modi Security:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले का दौरा करने वाले हैं. इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है. पीएम मोदी का बांसवाड़ा कार्यक्रम काफी बड़ा है. यहां पीएम राजस्थान को कई बड़ी सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी बांसवाड़ा में 2800 मेगावाट के एक परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जो राष्ट्रीय स्तर से भी काफी महत्वपूर्ण है. वहीं पीएम मोदी की इस दौरे पर सुरक्षा काफी सख्त रहने वाली है.

3 किलोमीटर का होगा सुरक्षा घेरा

पीएम मोदी के बांसवाड़ा में होने वाले कार्यक्रम में काफी लोगों के शामिल होने वाले हैं. राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन दिलावर की अगुवाई में पीले चावल रखकर लोगों को सभा में आने के लिए आमंत्रित किया है. ऐसे में आयोजन को सफल बनाने के लिए बड़ी भीड़ जुटाने की तैयारी है. वहीं कार्यक्रम में राजस्थान समेत अलग-अलग राज्यों के दिग्गज नेता भी यहां मौजूद होंगे. ऐसे में सुरक्षा बड़ी चुनौती रहने वाली है. ऐसे में एजेंसी पहले से ही यहां सारी तैयारियां कर चुकी है. वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों का 3 किलोमीटर का सुरक्षित घेरा बनाया जाएगा.

4000 पुलिसकर्मी समेत 200 RAS और 20 IPS ऑफिसर

पीएम मोदी की सभा के लिए जहां सीएम खुद सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं. वहीं प्रशासनिक अमला भी पूरी तरह व्यवस्थाओं से जुटा है. सुरक्षा को देखते हुए यहां 4000 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. इसके अलावा 200 RAS अधिकारी और 20 IPS अधिकारी भी तैनात किए जा रहे हैं. कार्यक्रम स्थल के आसपास कड़ी सुरक्षा रहेगी और तीन किलोमीटर तक विशेष निगरानी रखी जाएगी.

25 सितंबर की सुबह 6 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक एनएच 927-ए पर बांसवाड़ा से रतलाम जाने और आने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा.

Advertisement

पीएम मोदी का क्या-क्या होगा कार्यक्रम

  • प्रधानमंत्री 50 कुसुम योजना लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे
  • 2800 मेगावाट मही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना
  • 590 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना
  • 15.5 गीगावाट ट्रांसमिशन लाइनें
  • सड़कें, फ्लाईओवर  का उद्घाटन
  • बीकानेर से दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी
  • जोधपुर से दिल्ली तक एक और वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी
  • चित्तौड़गढ़ से उदयपुर तक एक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी

यह भई पढ़ेंः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान में बांसवाड़ा का अहम दौरा, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम