Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर जिले का खाजूवाला कस्बा इन दिनों नशा तस्करों का अड्डा बन गया है. आलम ये है कि यहां के मेडिकल स्टोर पर खेलआम नशा बिकने लगा है. अफिम डोडा पोस्त आदि सहित अब तो स्मैक जैसे नशे के भी लोग शिकार हो रहे हैं. कस्बे में नशा बढ़ता देख पुलिस ने सोमवार शाम कड़ा एक्शन लिया और एक साथ 5 मेडिकल स्टोर पर छापामारी की. इस कार्रवाई के दौरान एक मेडिकल स्टोर में भारी मात्रा में नशे की गोलियां बरामद हुईं. इसके बाद पुलिस ने एक आरोप को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है.
इन मेडिकल स्टोर पर हुई कार्रवाई
कार्यवाहक थानाधिकारी सुरेश भादू ने बताया, 'अवैध ड्रग्स के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत हमारी टीम ने कस्बा के सिमरन स्टोर, बाबर मेडिकल एजेंसी, बाबर मेडिकोज, बरोका मेडिकोज, श्रीराम मेडिकोज, एकता मेडिकोज की तलाशी ली. यह अभियान 13.01.2025 शाम 6.30 बजे शुरू हुआ जो 14.01.2025 शाम तक चला. इन 20 घंटों की कार्रवाई में बाबर मेडिकोज से एनडीपीएस घटक में शामिल 4 हजर 151 नशीली गोलियां बरामद हुईं. इनमें से अधिकतर 06 माह से 01 साल तक अवधि पार हो चुकी थी. यानी इनके सेवन मात्र से किसी इंसान की मृत्यु हो जाना संभावित है.'
20 साल का दुकानदार गिरफ्तार
एसएचओ ने आगे बताया, 'हमने इन सभी नशीली टेबलेट्स को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार जब्त कर मेडिकल स्टोर के संचालक अरशाद हुसैन पुत्र खादिम हुसैन, उम्र 20 साल निवासी वार्ड न. 3 नौसेरा सामरदा पुलिस थाना खाजूवाला को गिरफ्तार कर मुकदमा धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया है. इसके अतिरिक्त बाकी मेडिकल स्टोर की सघन तलाशी अभियान में किसी प्रकार की कोई अवैध सामग्री नही पाई गई.इस केस की जांच थानाधिकारी जेठाराम को सौंपी गई है.'
ये भी पढ़ें:- जयपुर में पतंगबाजी की वजह से अब तक 44 लोग घायल, 10 की हालत गंभीर