डूंगरपुर में 45370 मतदाताओं का पलायन, SIR में काटे गए 89771 वोटरों के नाम

डूंगरपुर जिले में 89 हजार 771 मतदाताओं के नाम कट गए है. इसमें सबसे ज्यादा 45 हजार से ज्यादा मतदाता पलायन कर गए है. जिले में अब 10 लाख 13678 मतदाता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

SIR Voter List: राजस्थान में SIR का काम पूरा होने के बाद वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट पब्लिकेशन हो गया है. मंगलवार (16 दिसंबर) को प्रदेश के हर जिले में वोटर लिस्ट के नाम और आंकड़े जारी किये गए हैं. जिसमें वोटर लिस्ट से कटे लोगों के नाम बताए गए हैं. राजस्थान में करीब 42 लाख वोटरों के नाम को लिस्ट से हटाया गया है. वहीं डूंगरपुर जिले के मतदाता सूची को लेकर बात करें तो यहां 89771 वोटरों के नाम काटे गए हैं. जिसमें से करीब 45 हजार मतदाता पलायन कर गए हैं.

डूंगरपुर जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी ओर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की ओर से विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) की प्रारूप मतदाता सूची जारी कर दी है.  डूंगरपुर जिले में 89 हजार 771 मतदाताओं के नाम कट गए है. इसमें सबसे ज्यादा 45 हजार से ज्यादा मतदाता पलायन कर गए है. जिले में अब 10 लाख 13678 मतदाता है. 

9751 मतदाता अपने दिए पते पर मिले ही नहीं

जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि डूंगरपुर जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 11 लाख 3449 मतदाताओं को गणना प्रपत्र जारी किए गए थे. जिसमें से बीएलओ की सर्वे के बाद 10 लाख 13 हजार 678 प्रपत्र वापस जमा हुए है. जिले में 89 हजार 771 मतदाताओं के नाम काटे गए है. इसमें से सबसे ज्यादा 45 हजार 370 मतदाता है. जो यहां से ट्रांसफर हो गए है या पलायन कर गए है. इसके अलावा 21 हजार 930 मतदाताओं की डेथ हो गई है. वहीं 9751 मतदाता अपने दिए पते पर मिले ही नहीं.  बीएलओ की जांच के बाद भी उनका पता नहीं लगा. वहीं 12 हजार 135 मतदाताओं के नाम 2 जगह होने से उनके नाम भी काटे गए है. इसके अलावा 585 मतदाताओं का अन्य कारणों से नाम काटे गए है. इस तरह जिले में कुछ 89 हजार 771 मतदाताओं के नाम काटे गए है. 

जिले में 263 मतदान केंद्र बढ़े, अब 1299 मतदान केंद्र

ड्राफ्ट में 1200 से ज्यादा मतदाताओं वाले केंद्र के लिए अलग से मतदान केंद्र का गठन किया गया है. कलेक्टर ने बताया कि जिले में 1036 मतदान केंद्र थे. अब 263 मतदान केंद्र को बढ़ाया गया है. जिले में अब 1299 मतदान केंद्र होंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जयपुर में अब 42 लाख वोटर, जानें SIR होने के बाद कहां गए 5 लाख मतदाता