करौली में पोषाहार खाने से 5 बच्चे बीमार, सभी अस्‍पताल में भर्ती

बच्‍चों का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है. उनकी हालत सामान्‍य बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

करौली के मंडरायल उपखंड के रोधई गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोधई में पोषाहार खाने के बाद पांच बच्चों की अचानक तबियत बिगड़ गई. बच्चों को उल्टी और चक्कर आने की शिकायत होने पर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोधई लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया.

बच्चों को किया गया रेफर 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीसीएमओ डॉ. महेश मीना ने बच्चों की जांच कर प्राथमिक उपचार दिया और एहतियात के तौर पर उन्हें उपजिला चिकित्सालय मंडरायल के लिए रेफर किया. जिला चिकित्सालय में ड्यूटी डॉक्टर डॉ. राकेश जाटव ने सभी बच्चों को भर्ती कर आवश्यक उपचार किया. उपचार के बाद सभी बच्चों की हालत अब सामान्य बताई जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप  

घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. उपचार के दौरान नर्सिंग ऑफिसर उदय सिंह मीना, विष्णु शर्मा, अशोक माली, महेंद्र शर्मा सहित अन्य स्टाफ ने सहयोग किया.

सभी बच्चों की हालत सामान्य 

चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीमार हुए बच्चों में विष्णु धोबी पुत्र नरेश धोबी, उम्र 8 वर्ष, रामवीर पुत्र पवन मीना, उम्र 7 वर्ष, गिरजा मीना पुत्री लखराम मीना, उम्र 12 वर्ष, अंजलि पुत्री जग्गी धोबी, उम्र 10 वर्ष और काजल पुत्री मुनेश धोबी, उम्र 10 वर्ष शामिल है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. मामले की सूचना शिक्षा विभाग को भी दे दी गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, दिसंबर के महीने में चढ़ने लगा पारा, अगले हफ्ते भी तापमान में होगी बढ़ोतरी