विज्ञापन

UPI पर 1 अगस्त से लागू होंगे लिमिट वाले 5 नियम, राजस्थान के लोग इस्तेमाल से पहले जान लें

1 अगस्त 2025 से UPI से जुड़ा बड़ा नियम बदलने वाला है, जिसके जरिए UPI पर लिमिट लगाने की कोशिश की गई है.

UPI पर 1 अगस्त से लागू होंगे लिमिट वाले 5 नियम, राजस्थान के लोग इस्तेमाल से पहले जान लें

UPI New Limit Rules: वर्तमान समय में UPI के जरिए लेनदेन काफी बढ़ गया है. छोटे से गांव से लेकर शहर तक अब UPI से केवल पेमेंट ही नहीं अपनी बैंकिंग तक करने लगे हैं. लेकिन 1 अगस्त 2025 से UPI से जुड़ा बड़ा नियम बदलने वाला है, जिसके जरिए UPI पर लिमिट लगाने की कोशिश की गई है. राजस्थान के लोग UPI का इस्तेमाल करने से पहले नया नियम जान लें.

UPI के जरिए लोगों को काफी सुविधाएं मिलती है. इसके जरिए रिचार्ज, बिल पे, निवेश की सुविधा यहां तक की बैंक अकाउंट से जुड़े काम और बैंक बैलेंस जैसी सुविधा मिलती है. कई लोग खर्च करने से पहले या पेमेंट के बाद बार-बार बैलेंस चेक करते हैं. ऐसे में अब बैलेंस चेक करने पर भी लिमिट (UPI Balance Check Limit) लगाने का नियम लागू किया जानेवाला है. UPI में ऐसे ही लिमिट के 5 नियम लागू होने वाले हैं.

1. बैलेंस चेक लिमिट का नियम

UPI के जरिए पेमेंट या पेमेंट से पहले बैलेंस चेक किया जाना आम बात है. वहीं UPI के जरिए जितनी बार चाहें उतनी बार बैलेंस चेक कर सकते हैं. लेकिन अब 1 अगस्त से इस पर लिमिट का नियम लागू किया जा रहा है. नए नियम के तहत अब 50 बार एक दिन में बैलेंस चेक किया जा सकेगा. बताया जा रहा है कि ऐसा सर्वर पर दबाव को कम करने के लिए किया जा रहा है.

2.  OTP पर लिमिट का नियम

अब तक OTP के जरिए कभी भी पैसे डिडक्ट कराए जा सकते हैं. लेकिन अब इसमें भी बदलाव किया जा रहा है. नए नियम के तहत अब सुबह 10 बजे से पहले और दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक ही काम करेगी. इन तय समय के बाद आप कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे. ऐसे में उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

3. पेमेंट स्टेटस चेक करने की लिमिट

UPI उपभोक्ता एक दिन में कई बार पेमेंट स्टेटस चेक कर लेते हैं. लेकिन अब इस पर भी लिमिट लगाया जा रहा है. इसके तहत पेमेंट स्टेटस अब एक दिन में 3 बार ही देख सकेंगे. इसमें भी 90 सेकेंड का गैप जरूरी होगा.

4. पेमेंट रिवर्स कराने की भी लिमिट

पेमेंट रिवर्स कराने पर भी लिमिट तय किया जा रहा है. अब नए नियम के तहत एक महीने में केवल 10 बार पेमेंट रिवर्स (Charge Back Request) सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे. जबकि किसी एक व्यक्ति या कंपनी से आप 5 बार ही पैसे वापस करने की मांग कर पाएंगे.

5. ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखने पर भी लिमिट

UPI पेमेंट के बाद ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखने की सुविधा मिलती है. लेकिन अब इसे देखने पर भी लिमिट तय की गई है. एक यूजर एक दिन में अब केवल 25 बार ही बैंक अकाउंट की डिटेल्स चेक कर पाएंगे.

यह भी पढ़ेंः युवक को बदमाशों ने रील बनाने के बहाने बुलाया, फिर ज़बरदस्ती 1 लाख 93 हज़ार रुपए ट्रांसफर करवा लिए

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close