
Jalore News: इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवक को रील बनाने के बहाने बुलाने और फिर धमका कर 1 लाख 93 हज़ार रुपए की ऑनलाइन लूट करने वाले 4 आरोपियों को सायला पुलिस ने 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों का गैंग सोशल मीडिया पर एक्टिव यूज़र्स को निशाना बनाता था और सुनसान जगह ले जाकर मोबाइल से जबरन ट्रांजेक्शन कराता था.
28 जुलाई को लाबूराम पुत्र हरसनराम देवासी, निवासी विशाला ने रिपोर्ट दी कि वह इंस्टाग्राम पर रील बनाता है. एक युवक ने खुद को ईश्वरसिंह सोढा बताकर महाराणा प्रताप चौक पर मिलने बुलाया. वहां पहुंचने पर उसे सफेद स्विफ्ट कार में बैठाकर कोरा की ओर ले जाया गया.
रास्ते में चार युवक और कार में सवार हो गए. कुछ दूरी पर मोबाइल छीनकर लॉक खुलवाया और फिर फोन-पे से पासवर्ड लेकर 1 लाख 93 हज़ार रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद उसे पांथेड़ी गांव की सरहद पर छोड़कर आरोपी फरार हो गए.
48 घंटे में हुई गिरफ्तारी
मामला दर्ज होने पर सायला थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह और गिराब थानाधिकारी देवीसिंह की संयुक्त टीम ने 30 जुलाई को सरहद बालेवा (गिराब थाना क्षेत्र) से ईश्वरसिंह पुत्र चंदनसिंह (22), अगासड़ी गिराब थाना, महेन्द्रसिंह पुत्र भूरसिंह, नवातला, बीजराड़ थाना, विंजराजसिंह उर्फ नारायणसिंह पुत्र भैरूसिंह (18) सिणधरी, बालोतरा, जुंजारसिंह पुत्र अर्जुनसिंह (21) गैहूं बाड़मेर ग्रामीण थाना आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गैंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव युवाओं से संपर्क करता था. रील बनाने या अन्य बहाने से सुनसान जगह बुलाकर धमकाता, मोबाइल छीनता और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवा लेता था.
यह भी पढ़ें - ऑनलाइन गेम की लत में पोते ने की थी दादी की हत्या, कान की बालियां निकालीं; पुलिस ने क्या कहा ?