विज्ञापन

Rajathan: ऑनलाइन गेम की लत में पोते ने की थी दादी की हत्या, कान की बालियां निकालीं; पुलिस ने क्या कहा ?

पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि मनीष ने ही अपनी दादी द्रौपदी देवी की गला दबाकर हत्या की थी. हत्या के बाद उसने महिला के कानों से बालियां, घर में रखे अठारह हजार रुपये नकद, मां के झुमके, बहन की बालियां और जीजा की अंगूठी चुरा ली थी.

Rajathan: ऑनलाइन गेम की लत में पोते ने की थी दादी की हत्या, कान की बालियां निकालीं; पुलिस ने क्या कहा ?
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Sriganganagar: श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में 79 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में सामने आया है कि इस वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि महिला के सगे पोते ने ही अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी पोते मनीष को गिरफ्तार कर लिया है.

यह घटना 24 जुलाई को पुरानी आबादी क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 की है जहां बुज़ुर्ग द्रौपदी देवी की गला दबाकर हत्या की गई थी. हैरानी की बात यह रही कि हत्या के बाद उसी पोते मनीष ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या और लूट का मामला पुरानी आबादी थाने में दर्ज करवाया था. लेकिन पुलिस की तफ्तीश में जब संदेह का दायरा मनीष तक पहुंचा तो उसकी परतें खुद-ब-खुद खुलती चली गईं.

आरोपी ने जुर्म किया क़ुबूल 

शुरुआत में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, साइबर एक्सपर्ट्स और अन्य तकनीकी माध्यमों की मदद से जांच शुरू की. पूछताछ में जब मनीष के बयान लगातार विरोधाभासी मिले तो पुलिस को उस पर शक हुआ. सख्ती से पूछताछ करने पर आखिरकार मनीष ने जुर्म कबूल कर लिया.

पुलिस अधीक्षक ने क्या बताया ? 

पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि मनीष ने ही अपनी दादी द्रौपदी देवी की गला दबाकर हत्या की थी. हत्या के बाद उसने महिला के कानों से बालियां, घर में रखे अठारह हजार रुपये नकद, मां के झुमके, बहन की बालियां और जीजा की अंगूठी चुरा ली थी.

मनीष एसी रिपेयरिंग का काम करता है और गेमिंग एप पर पैसे लगाने की लत का शिकार था. जब उसके पास पैसे खत्म हो गए तो उसने लूट की योजना बनाई. लेकिन जब दादी ने विरोध किया तो मनीष ने उनकी हत्या कर दी और फिर घटना को लूट की वारदात का रूप देने की कोशिश की.

हत्या की और खुद ने ही करवाया मामला दर्ज 

घटना के वक्त मृतका का बेटा और बहू काम पर गए हुए थे. मनीष ने घर से काम पर जाने का बहाना बनाकर बाहर निकलने का नाटक किया, लेकिन कुछ देर बाद वापस लौटकर सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद ही थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी. 

यह भी पढ़ें - 'दिसंबर तक इनके पास सैलरी देने के पैसे नहीं होंगे' डोटासरा ने साधा राजस्थान सरकार पर निशाना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close