पूर्व विधायक बच्चू बंसीवाल के घर में 50 लोगों ने घुसकर किया हमला, परिजनों को लाठी-डंडों से पीटा 

एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि घटना में चार लोगों को चोटें आई हैं. घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कमल सिंह का पर्चा बयान दर्ज कर लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी

Bharatpur News: भरतपुर जिले के बयाना विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक बच्चू बंसीवाल के घर पर करीब 50 लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में पूर्व विधायक के भाई, चचेरे भाई और चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और फिलहाल माहौल शांत बताया जा रहा है.

पूर्व विधायक के छोटे भाई कमल सिंह ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे एक समाज के 50 युवक लाठी-डंडे, सरिया और पत्थरों से लैस होकर उनके घर के बाहर पहुंचे. वे गालियां दे रहे थे और अचानक घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे. उस समय कमल सिंह खाना खा रहे थे. तभी हमलावरों ने उन पर लाठी और सरिये से हमला कर दिया.

लड़का और लड़की के भागने का मामला 

हमले में कमल सिंह, उनके चचेरे भाई सुनील और चाचा चंपालाल घायल हो गए. परिवार का आरोप है कि गांव में कुछ दिन पहले अलग-अलग जाति के एक लड़का और लड़की के भागने की घटना के बाद विवाद खड़ा हुआ. हमलावरों को शक था कि पूर्व विधायक का परिवार उस युवक का समर्थन कर रहा है. इसी वजह से उन्होंने हमला किया.

पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी

एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि घटना में चार लोगों को चोटें आई हैं. घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कमल सिंह का पर्चा बयान दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और पूरे मामले में जांच जारी है. घटना की सूचना मिलते ही रुदावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल आरोपी पक्ष फरार है और उनकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- बेटी का सर्टिफिकेट गलत है... तो जेल जाएगी, बीजेपी विधायक ने लगाया मंत्रियों पर तूल देने का आरोप