विज्ञापन

Rajasthan Panchayat Election 2024: पंचायत चुनाव के लिए राजस्थान में बांटी गईं 500 फर्जी मार्कशीट, नूंह पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Rajasthan Election 2024: पुलिस उपाधीक्षक (नूंह) अजायब सिंह ने कहा कि यूसुफ के खिलाफ राजस्थान में फर्जी मार्कशीट तैयार करने के आरोप में 52 मामले दर्ज किए गए. आरोपी को सभी 52 मामलों में भगोड़ा घोषित कर दिया गया था.

Rajasthan Panchayat Election 2024: पंचायत चुनाव के लिए राजस्थान में बांटी गईं 500 फर्जी मार्कशीट, नूंह पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
नूंह पुलिस की अपराध जांच शाखा ने 25 हजार रुपये के एक ईनामी वांछित बदमाश को अवैध हथियार के साथ दबोचा.

Rajasthan News: राजस्थान में कथित तौर पर फर्जी मार्कशीट तैयार करने वाले आरोपी को मंगलवार शाम हरियाणा के नूंह जिले से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का नाम मोहम्मद यूसुफ है, जो 52 मामलों में वांछित था. राजस्थान पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले पर 25000 रुपये का इनाम रखा था. 

नूंह थाने में दर्ज हुई एक और FIR

पुलिस ने बताया कि आरोपी यूसुफ ने 8वीं कक्षा की लगभग 500 फर्जी मार्कशीट तैयार की थीं और उन्हें राजस्थान में पंचायत चुनावों और अन्य उद्देश्यों के लिए लोगों के बीच वितरित किया था. यूसुफ मूल रूप से नूंह जिले के उमरा गांव का निवासी है. मगर, मंगलवार शाम उसे खेड़ला गांव से गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल और एक कारतूस जब्त किया गया. अधिकारियों ने बताया कि नूंह के सिटी पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है.

राजस्थान पुलिस को दी गई सूचना

पुलिस उपाधीक्षक (नूंह) अजायब सिंह ने कहा कि यूसुफ के खिलाफ राजस्थान में फर्जी मार्कशीट तैयार करने के आरोप में 52 मामले दर्ज किए गए. आरोपी को सभी 52 मामलों में भगोड़ा घोषित कर दिया गया था. राजस्थान पुलिस ने जैसलमेर, नौहर, हनुमानगढ़ और बाड़मेर के सेड़वा थाने में दर्ज चार अलग-अलग मामलों में आरोपियों पर इनाम रखा था. आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने लगभग 500 फर्जी कक्षा-8 मार्कशीट तैयार की और उन्हें राजस्थान में पंचायत चुनावों और अन्य उद्देश्यों के लिए लोगों को दिया. राजस्थान पुलिस को गिरफ्तारी के बारे में सूचित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- राजेंद्र राठौड़ के लिए आनंद मोहन ने की वकालत, 'ऐरे-गैरे को राज्यसभा भेजने के बजाए.. सही आदमी को सम्मान मिले'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिया कुमारी का बड़ा ऐलान, जल्द आएगी राजस्थान की नई पर्यटन नीति
Rajasthan Panchayat Election 2024: पंचायत चुनाव के लिए राजस्थान में बांटी गईं 500 फर्जी मार्कशीट, नूंह पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
Asaram parole period ends he is being brought to Jodhpur from Maharashtra amid tight security
Next Article
Asaram parole: आसाराम की पैरोल की अवधि हुई समाप्त,कड़ी सुरक्षा के बीच महाराष्ट्र से लाया जा रहा है जोधपुर
Close