Rajasthan: जयपुर पुलिस ने 500 बांग्लादेशियों और रोहिंग्या को पकड़ा. इनमें कई हार्डकोर अपराधी और संदिग्ध शामिल हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस का लक्ष्य आम लोगों में विश्वास-अपराधियों में भय की भावना हो, इसके लिए जयपुर पुलिस प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि जयपुर पुलिस आयुक्तालय के सभी थाना क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है.
शरणार्थी के रूप में रह रहे थे
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सिटी कुवंर राष्ट्रदीप ने बताया कि इस अभियान के तहत सक्रिय अपराधियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस उपायुक्त पूर्व दिगंत आनंद ने बताया कि जिला दक्षिण के सभी थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान में कार्रवाई की गई. सोडाला थाना क्षेत्र में 394 रोहिग्यां नागरिकों को पकड़ा गया, जो शरणार्थी के रूप में रह रहे थे. यूएनएचसीआर कार्ड/ग्रीन कार्ड बने हुये हैं.
पुलिस हिरासत में 250 संंदिग्ध
सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से रहने वाला बांग्लादेशी फजर अली पुत्र बशीरूद्वीन को पकड़ा गया. फजर अली जेडीए कॉलोनी बक्सावाला सांगानेर में रहता था. पुलिस उपायुक्त उत्तर राशि डूडी डोगरा ने बताया कि उत्तर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में 250 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: झुंझुनू की नरहड़ शक्करबार पीर दरगाह में भगदड़, छींटों की रस्म के दौरान एक महिला की मौत