SI और RAS की नौकरी का झांसा देकर ठगे 54.40 लाख, लेडी नटवरलाल गिरफ्तार

जोधपुर में बेरोजगारों से फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है. आरोपी ने पुलिस अफसर बनाने के नाम पर पीड़ित से ठगी कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
पीड़ित ने आदर्श पुलिस थाने में फ्रॉड की शिकायत दर्ज की है.
जोधपुर:

Jodhpur News: प्रदेश भर में साइबर ठगी के केस बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में जोधपुर शहर के झालामंड पुलिस चौकी के सामने रहने वाले एक युवक को SI और RAS की नौकरी लगाने के नाम पर 54.40 लाख की ठगी कर ली गई. युवक से एसआई के नाम पर 12.50 लाख बाकी 40लाख रुपए RAS के नाम पर ठगे गए हैं. 

साथ पढ़ने के दौरान हुई थी पहचान

ठगने वाली उसकी सहपाठी ही थी. कोचिंग संस्थान में हुई पहचान के बाद पीड़ित को फोन कर पहचान को आगे बढ़ाया और फिर आरोपी ने युवक को ठगी का शिकार बना डाला. पीड़ित ने युवती सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करवाया था. पुलिस ने अब आरोपी छात्रा ,सहपाठी संजू नाम की लड़की को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

साथ पढ़ाई का हवाला देकर लिया झांसे में

झालामंड पुलिस के चौकी के सामने रहने वाले कैलाश पुत्र भीखाराम प्रजापत की तरफ से कुड़ी भगतासनी थाने में रिपोर्ट दी गई थी. इसमें बताया गया कि वह 13 जुलाई 15 को रातानाडा स्थित एक कोचिंग संस्थान में एसआई की तैयारी कर रहा था. जहां पर संजू चौधरी नाम की युवती से पहचान हो गई थी. उसके साथ युवक ने दो साल यानी 2017 तक पढ़ाई की. तब तक युवती से काफी पहचान हो चुकी थी.

हाल में 23 दिसम्बर को संजू चौधरी ने फिर से कॉल कर 2.72 लाख रूपए मांगे. जिसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ और फिर उसने मुकदमा दर्ज करवाया.

एसआई नौकरी के लिए 12.50 लाख मांगे 

इस वर्ष 2023 में संजू चौधरी को किसी अननोन नंबर से कॉल आया कि वह संजू चौधरी बोल रही है और हम साथ में कोचिंग करते थे. तब पहचान फिर से होने पर संजू ने बताया कि वह उसकी एसआई की नौकरी लगवा सकती है. इसके लिए उसने अपने धर्म भाई सुखदेव से बात कराई. सुखदेव ने कहा कि एसआई नौकरी के लिए 12.50 लाख लगेंगे और वह इसके लिए राजी हो गया. इस तरह वह इनके झांसे में आ गया.

Advertisement

रिश्तेदारों की मदद से पैसे करवाए ट्रांसफर

इस पर पीड़ित ने दस लाख रूपए अपने पिता के मामा के खाते के जरिए फोन से ट्रांसफर करवाए बाकी रकम अन्य तरीके से दी. कुछ दिनों तक इनके बीच में नौकरी को लेकर वार्तालाप चलता रहा. फिर एक दिन संजू ने बताया कि उसका धर्म भाई आरएएस में नौकरी लगवा सकता है. इसके लिए फिर से बात करने कहा विश्वास में लेकर सुखदेव ने कहा इसके लिए 15-20 लाख लगेंगे. तब पीडि़त कैलाश ने इधर-उधर से रूपयों का जुगाड कर सुखदेव के बताए अनुसार मोहित सांखला एवं मनीष कुमार के खातों में रूपयों का ट्रांसफर करवाया.

बार-बार पैसों की डिमांड से ठगी का हुआ एहसास

बाद में यह लोग लगातार रूपयों की डिमांड करते रहे. कुल मिलाकर 54.40 लाख रूपए इन लोगों को दे दिए. हाल में 23 दिसम्बर को संजू चौधरी ने फिर से कॉल कर 2.72 लाख रूपए मांगे. जिसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ और फिर उसने मुकदमा दर्ज करवाया. कुड़ी वक्तासनी थाना अधिकारी देवेंद्र देवड़ा ने बताया कि घटना में आरोपी छात्रा सवगी उर्फ संजू चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. वह सांचोर की रहने वाली है. उससे अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

इसे भी पढ़े: Year Ender 2023: शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति 2023 में 80.62 लाख करोड़ रुपये बढ़ी