5th Board Exam: शिक्षा विभाग ने 5वीं बोर्ड परीक्षा की गाइडलाइन जारी की है. पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार यह परीक्षा 7 से 16 अप्रैल तक होगी. परीक्षा में विद्यार्थियों को अलग से उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी. बच्चों को प्रश्न-पत्र बुकलेट में दिए गए जगह पर रोल नंबर लिखना होगा. बुकलेट में ही उत्तर लिखना होगा या फिर प्रश्नों को हल करना होगा.
बुकलेट थानों में रखी जाएंगी
परीक्षा की बुकलेट को नजदीकी थानों में रखी जाएगी. यहां तीन तालों की अलमारी में बुकलेट को रखा जाएगा. केंद्र अधीक्षक को परीक्षा प्रश्न पत्र बुकलेट अलमारी से निकालने एवं थाने से परीक्षा केंद्र तक सुरक्षित ले जाना होगा. परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
7 अप्रैल से शुरू होगा पेपर
5वीं बोर्ड की परीक्षा में करीब 14 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे. 7 अप्रैल को पहले दिन अंग्रेजी का पेपर होगा. 8 अप्रैल को हिंदी, 9 को पर्यावरण अध्ययन, 15 को गणित और 16 अप्रैल को विशेष विषय (संस्कृत, उर्दू, सिंधी) विषय की परीक्षा होगी. परीक्षा का समय सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक रहेगा.
केवल केंद्राधीक्षक के पास होगा मोबाइल
परीक्षा के दौरान केंद्र अधीक्षक के अलावा कोई और मोबाइल नहीं रख सकता है. सभी विषयों के प्रश्न पत्र दो भाषाओं में बुकलेट के रूप में होंगे. जिससे बच्चों को समझने में आसानी हो. उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.
एक शिक्षक एस्कॉर्ट के रूप में होगा
हर स्कूल में एक शिक्षक एस्कॉर्ट के रूप में नियुक्त किया जाएगा. वह छात्रों को समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने का काम करेगा. पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर ने केंद्र अधीक्षकों, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों और जिला शिक्षा अधिकारियों के लिए भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में 41 डिग्री के पार पहुंचा पारा, गर्म तेज हवाओं का अलर्ट; जानें अपने जिले के मौसम का हाल