Rajasthan BLO Suspend: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बड़ी कार्रवाई की गई है. इसके तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने आदेश जारी कर 6 बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि BLO द्वारा निर्वाचन संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने एवं बीएलओ ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में जयपुर के आदर्श नगर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले 6 बीएलओ को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 व धारा 13 13 (ग) (ग) की प्रदत्त शक्तियों के तहत एवं राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
6 BLO को जारी किया गया था नोटिस
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी आदर्श नगर श्यामा राठौड़ ने बताया कि अध्यापिका विभा खांडल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी फारूख खान, अध्यापक लेवल-2 सोनू विश्नोई, वरिष्ठ अध्यापक सोनू गोयल, सोहललाल महावर, वरिष्ठ सहायक मुकेश कुमार मेहरा को बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त किया जाकर कार्यग्रहण के लिए आदेशित किया गया था. उक्त कार्मिकों द्वारा उपस्थित नहीं होने पर नोटिस जारी कर फिर से कार्यग्रहण के लिए आदेशित किया गया था.
लापरवाही पर हुई कार्रवाई
कार्मिकों द्वारा ना तो निर्वाचन कार्यालय में अपनी उपस्थिति प्रस्तुत की गई और न ही अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया गया. उक्त कार्मिकों द्वारा चुनाव जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में, घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई है. जिससे निर्वाचन का कार्य बाधित हुआ है.
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी आदर्श नगर श्रीमती श्यामा राठौड़ ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना एवं राष्ट्रीय महत्ता के कार्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एंव अनुशासनहीनता के चलते उक्त 6 कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के बाद बीजेपी भी क्यों नहीं कराना चाहती है राजस्थान में छात्र संघ चुनाव? निर्दलीय बिगाड़ रहे सियासी गणित